लेह : लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी से नई दिल्ली में मुलाकात की.
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, शिष्टमंडल ने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों के लिए भूमिगत बंकर बनाने सहित तमाम मांगों से मंत्रियों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि शिष्टमंडल ने चीन से सटी सीमा पर पाबंदियों में स्थानीय लोगों के लिए नरमी लाने का अनुरोध किया ताकि वह सीमा के पास के मैदानों में अपने पशुओं को चराने ले जा सकें.
प्रवक्ता ने कहा कि शिष्टमंडल में लद्दाख स्वायत हिल विकास काउंसिल के नव-निर्वाचित प्रमुख-सह-सीईओ ताशी ग्यालसन भी शामिल थे.
पढ़ें : लेह हिल काउंसिल चुनाव : 26 में से 15 सीटों पर भाजपा की जीत, नड्डा ने दी बधाई
यह छठवें लद्दाख स्वायत हिल विकास काउंसिल के निर्वाचित सदस्यों का पहला दौरा था.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के बाद पहली बार लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) के 26 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना हुई. नतीजों के मुताबिक भाजपा ने 26 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की.
लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के कुल घोषित 26 परिणामों में नौ सीटों पर कांग्रेस और दो अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहे.