ETV Bharat / bharat

Meat Shop Closed: बीजेपी पार्षद ने नवरात्रि में मीट की दुकानों को कराया बंद, वीडियो वायरल - delhi latest news

दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी ने पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र में मीट की दुकानों को बंद करने की अपील की है. सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने दुकानदारों से अपील की, कि नौ दिनों तक मीट की दुकानें बंद रखें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 11:32 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 11:53 AM IST

बीजेपी पार्षद ने नवरात्रि में मीट की दुकानों को कराया बंद

नई दिल्ली: नवरात्रि त्यौहार के दौरान देश के कई राज्यों में 9 दिनों तक सरकार के आदेश के बाद मीट की दुकानें भी बंद हो जाती हैं, जिसे लेकर राजनीति भी काफी होती है. ताजा मामला दिल्ली का है, जहां पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के वेस्ट विनोद नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी अपने समर्थक और पुलिस के साथ नवरात्रि पर अपने वार्ड में खुल रही मीट की दुकानों को बंद करवाते हुए नजर आए.

ट्वीट
ट्वीट

बीजेपी पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुकानदारों से मीट की दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि नवरात्रि में मीट की दुकानें न खोलें. इस दौरान दुकानदारों ने यह भी कहा कि, हमारी दुकान पहले से ही बंद है और दुकान के काम से शटर खोल रखा है. इस मामले पर दूसरी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. पिछली बार जब निगम में बीजेपी की सरकार थी, तो मीट की दुकानों को लेकर निगम की ओर से कई आदेश जारी किए गए थे, लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.

यह भी पढ़ें-Water Crisis in Delhi: गर्मियों में पारा बढ़ने के साथ, पानी की समस्या भी करेगी परेशान

ऐसा पहली बार नहीं है, जब दिल्ली में मीट की दुकानों को लेकर किसी बीजेपी नेता ने ऐसा किया है. पिछले साल दक्षिणी दिल्ली के पूर्व महापौर मुकेश सूर्या ने भी 9 दिनों तक मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद काफी बवाल हुआ था. हालांकि इस बार निगम की तरफ से मीट की दुकानों को ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया था. उनके इस वीडियो पर कई लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Private School Fees : अभिभावकों की जेब होगी ढीली, नए सत्र में निजी स्कूलों में बढ़ सकती है फीस

बीजेपी पार्षद ने नवरात्रि में मीट की दुकानों को कराया बंद

नई दिल्ली: नवरात्रि त्यौहार के दौरान देश के कई राज्यों में 9 दिनों तक सरकार के आदेश के बाद मीट की दुकानें भी बंद हो जाती हैं, जिसे लेकर राजनीति भी काफी होती है. ताजा मामला दिल्ली का है, जहां पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के वेस्ट विनोद नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी अपने समर्थक और पुलिस के साथ नवरात्रि पर अपने वार्ड में खुल रही मीट की दुकानों को बंद करवाते हुए नजर आए.

ट्वीट
ट्वीट

बीजेपी पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुकानदारों से मीट की दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि नवरात्रि में मीट की दुकानें न खोलें. इस दौरान दुकानदारों ने यह भी कहा कि, हमारी दुकान पहले से ही बंद है और दुकान के काम से शटर खोल रखा है. इस मामले पर दूसरी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. पिछली बार जब निगम में बीजेपी की सरकार थी, तो मीट की दुकानों को लेकर निगम की ओर से कई आदेश जारी किए गए थे, लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.

यह भी पढ़ें-Water Crisis in Delhi: गर्मियों में पारा बढ़ने के साथ, पानी की समस्या भी करेगी परेशान

ऐसा पहली बार नहीं है, जब दिल्ली में मीट की दुकानों को लेकर किसी बीजेपी नेता ने ऐसा किया है. पिछले साल दक्षिणी दिल्ली के पूर्व महापौर मुकेश सूर्या ने भी 9 दिनों तक मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद काफी बवाल हुआ था. हालांकि इस बार निगम की तरफ से मीट की दुकानों को ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया था. उनके इस वीडियो पर कई लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Private School Fees : अभिभावकों की जेब होगी ढीली, नए सत्र में निजी स्कूलों में बढ़ सकती है फीस

Last Updated : Mar 30, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.