नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम का फैसला करने के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, जेपी नड्डा, दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में बंगाल के लिए दूसरे लिस्ट पर मुहर लगेगी.
सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु और असम में बीजेपी महिला मोर्चा आद्याक्ष वनाथी श्रीनिवास की कोयम्बटूर दक्षिण से लड़ने की संभावना है और खुशबु सुन्दरम और के अन्नामलाई के भी चुनाव लड़ने की संभावना है.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. वह चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि सीईसी की बैठक में तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के उम्मीदवारों के साथ-साथ असम और पश्चिम बंगाल की शेष सीटों के उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा होगी.
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बैठक हुई थी.
पढ़ें: विस चुनाव : पीएम मोदी और शाह करेंगे इन राज्यों में रैली
यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आयोजित की गई है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की संभावना है.