ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनाव 2021: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, उम्मीदवारों की लिस्ट होगी फाइनल

भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में मौजूद हैं. माना जा रहा है कि सीईसी की बैठक में तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के उम्मीदवारों के साथ-साथ असम और पश्चिम बंगाल की शेष सीटों के उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा होगी.

bjp central election committee meeting to finalise candidates
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होगा उम्मीदवारों का नाम
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम का फैसला करने के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, जेपी नड्डा, दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में बंगाल के लिए दूसरे लिस्ट पर मुहर लगेगी.

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होगा उम्मीदवारों का नाम

सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु और असम में बीजेपी महिला मोर्चा आद्याक्ष वनाथी श्रीनिवास की कोयम्बटूर दक्षिण से लड़ने की संभावना है और खुशबु सुन्दरम और के अन्नामलाई के भी चुनाव लड़ने की संभावना है.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. वह चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि सीईसी की बैठक में तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के उम्मीदवारों के साथ-साथ असम और पश्चिम बंगाल की शेष सीटों के उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा होगी.

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बैठक हुई थी.

पढ़ें: विस चुनाव : पीएम मोदी और शाह करेंगे इन राज्यों में रैली

यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आयोजित की गई है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की संभावना है.

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम का फैसला करने के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, जेपी नड्डा, दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में बंगाल के लिए दूसरे लिस्ट पर मुहर लगेगी.

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होगा उम्मीदवारों का नाम

सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु और असम में बीजेपी महिला मोर्चा आद्याक्ष वनाथी श्रीनिवास की कोयम्बटूर दक्षिण से लड़ने की संभावना है और खुशबु सुन्दरम और के अन्नामलाई के भी चुनाव लड़ने की संभावना है.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. वह चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि सीईसी की बैठक में तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के उम्मीदवारों के साथ-साथ असम और पश्चिम बंगाल की शेष सीटों के उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा होगी.

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बैठक हुई थी.

पढ़ें: विस चुनाव : पीएम मोदी और शाह करेंगे इन राज्यों में रैली

यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आयोजित की गई है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की संभावना है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.