चेन्नई: चेन्नई महानगर निगम के वार्ड संख्या 134 में अन्नाद्रमुक, कांग्रेस, डीएमडीके, भाजपा समेत 12 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. उस समय चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी उमा आनंदन ने गोडसे के बारे में जो कहा वह विवादास्पद था. लेकिन उमा (BJP candidate Uma Anandan) ने जीत हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु नगर निकाय चुनाव 2022: मतगणना जारी, द्रमुक सूपड़ा साफ करने की ओर बढ़ रही
चुनाव के दौरान वार्ड संख्या 134 वार्ड में 12 हजार 827 लोगों ने वोट डाला था. इनमें भाजपा प्रत्याशी उमा आनंदन ने 5539 मत मिले और जीत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी की पूर्व पार्षद सुशीला गोपालकृष्णन 3503 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं अन्नाद्रमुक प्रत्याशी अनुराधा को 2695 वोट मिले. उमा आनंदन ने उन्हें वोट देने वाले मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया. उमा आनंदन ने भी गर्व से कहा कि कमल खिल रहा है.