बेंगलुरु: देश के सबसे अमीर नेताओं में शुमार मंत्री एमटीबी नागराज की संपत्ति में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले करोड़ों का इजाफा हुआ है. एमटीबी नागराज होसकोटे विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन के साथ एमटीबी नागराज ने 1,510 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की गई है.
एमटीबी नागराज ने 2019 के विधानसभा उपचुनावों पर हुए पिछले चुनाव दस्तावेज की तुलना में भारी वृद्धि दिखाई है. सिर्फ तीन साल में उनकी 286 करोड़ की संपत्ति बढ़ी है. उन्होंने साल 2018 के चुनाव में 1,015 करोड़ की संपत्ति का ऐलान किया था. साल 2019 उपचुनाव में उन्होंने 1195 करोड़ घोषित किया था. उसके बाद साल 2020 में हुए विधान परिषद चुनाव के दौरान उन्होंने 1224 करोड़ की घोषणा की थी. अब उनके पास 1,510 करोड़ की संपत्ति है. एमटीबी नागराज ने चल और अचल संपत्ति का मूल्य घोषित किया गया है, जो तीन साल में 286 करोड़ रुपये बढ़ा है.
आंकड़ों को विस्तार से देखा जाए तो MTB नागराज के पास विभिन्न बचत बैंक खातों में 29.12 करोड़ रुपये हैं. 33.08 करोड़ में फिक्स्ड डिपॉजिट है. एमटीबी एस्टेट्स एंड प्रॉपर्टीज में 196.54 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. शबरी इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी में 2.81 करोड़ रुपए का निवेश किया है. एमटीबी शुभमेरु कन्वेंशन हॉल में 5.54 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. उन्होंने 105 करोड़ का लोन दिया.
ये भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023 : भाजपा ने नहीं लिया 'सबक', हिमाचल चुनाव की कहानी दोहरा रहा उम्मीदवारों का चयन
सोना, चांदी, हीरा: 38.88 लाख रुपये की कीमत 996 ग्राम सोना. 98.93 लाख का हीरा. 2.21 लाख की कीमती प्लेटिनम ज्वैलरी. 214.5 किलो चांदी के उत्पाद है. इसके अलावा वे 372.42 करोड़ की चल संपत्ति के मालिक हैं. उनके नाम पर 49.8 एकड़ कृषि भूमि है और उन पर 71.01 करोड़ रुपये का कर्ज है.
कारें: उनके पास Hyundai i10, Land Rover Defender और Mahindra Bolero जैसी महंगी कारें हैं. उनकी पत्नी के पास पोर्श और इनोवा क्रिस्टा है. 84.67 लाख रुपये मूल्य का 2.87 किलोग्राम सोना और रुपये 63.50 लाख मूल्य के हीरे के आभूषण, 74.55 ग्राम प्लेटिनम और 26.48 किलोग्राम चांदी के आभूषण.
एमटीबी नागराज
- चल संपत्ति :- 372 करोड़
- अचल संपत्ति :- 792 करोड़
पत्नी शांतम्मा नागराज
- चल संपत्ति :- 163 करोड़
- अचल संपत्ति :- 274 करोड़