ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना जीते, कांग्रेस को 4697 वोटों से हराया - Mahesh Jeena defeated Ganga Pancholi

उत्तराखंड के सल्ट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने जीत दर्ज कर ली है. महेश जीना ने कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4697 वोटों से हराया है.

mahesh-jeenamahesh-jeena
mahesh-jeena
author img

By

Published : May 2, 2021, 8:03 PM IST

अल्मोड़ा : सल्ट उपचुनाव में दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना के भाई भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने जीत दर्ज कर ली है. महेश जीना ने कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4697 वोट से हराया है. सल्ट उपचुनाव में महेश जीना के जीत के बाद भाजपा समर्थकों में जश्न का माहौल है.

उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का सिंपैथी कार्ड चला है. सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना ने 4697 वोट से जीत दर्ज की है. जीना को 21874 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की गंगा पंचौली को 17177 लोगों ने वोट दिया. तीसरे स्थान पर अन्य उम्मीदवारों से आगे नोटा रहा, 721 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया.

वहीं, सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए महेश जीना को बधाई दी है. सीएम ने लिखा कि 'सल्ट विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल करने पर भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र जीना को हार्दिक शुभकामनाएं. मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से आपके सफल कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह जीना के अधूरे कार्यों और सल्ट विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के स्वप्न को साकार करने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. साथ ही मैं सल्ट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं'.

  1. बीजेपी- महेश जीना- 21874 वोट.
  2. कांग्रेस- गंगा पंचोली- 17177 वोट.
  3. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी- जगदीश चंद्र- 493 वोट.
  4. पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिव)- नंदकिशोर- 209 वोट.
  5. सर्वजन स्वराज दल- शिव सिंह रावत- 466 वोट.
  6. निर्दलीय- पान सिंह- 346 वोट.
  7. निर्दलीय- सुरेंद्र सिंह- 620 वोट.
  8. नोटा- 721 वोट.
  9. अमान्य-63 वोट.

जीत गई 'सहानुभूति' की 'सियासत'

कोरोना काल में हुई सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद भाजपा ने उनके भाई महेश सिंह जीना को सल्ट से प्रत्याशी बनाया. भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे उपचुनाव को सहानुभूति का चुनाव बनाकर रखा. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूरे प्रचार के दौरान सल्ट की जनता से सुरेंद्र सिंह जीना को श्रद्धांजलि देने के बदले महेश सिंह जीना के लिए वोटों की अपील की थी.

कोरोना से सुरेंद्र सिंह जीना का हुआ था निधन

बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर बीजेपी ने जीना के बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को चुनाव मैदान में उतारा था.

अल्मोड़ा : सल्ट उपचुनाव में दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना के भाई भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने जीत दर्ज कर ली है. महेश जीना ने कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4697 वोट से हराया है. सल्ट उपचुनाव में महेश जीना के जीत के बाद भाजपा समर्थकों में जश्न का माहौल है.

उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का सिंपैथी कार्ड चला है. सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना ने 4697 वोट से जीत दर्ज की है. जीना को 21874 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की गंगा पंचौली को 17177 लोगों ने वोट दिया. तीसरे स्थान पर अन्य उम्मीदवारों से आगे नोटा रहा, 721 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया.

वहीं, सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए महेश जीना को बधाई दी है. सीएम ने लिखा कि 'सल्ट विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल करने पर भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र जीना को हार्दिक शुभकामनाएं. मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से आपके सफल कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह जीना के अधूरे कार्यों और सल्ट विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के स्वप्न को साकार करने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. साथ ही मैं सल्ट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं'.

  1. बीजेपी- महेश जीना- 21874 वोट.
  2. कांग्रेस- गंगा पंचोली- 17177 वोट.
  3. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी- जगदीश चंद्र- 493 वोट.
  4. पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिव)- नंदकिशोर- 209 वोट.
  5. सर्वजन स्वराज दल- शिव सिंह रावत- 466 वोट.
  6. निर्दलीय- पान सिंह- 346 वोट.
  7. निर्दलीय- सुरेंद्र सिंह- 620 वोट.
  8. नोटा- 721 वोट.
  9. अमान्य-63 वोट.

जीत गई 'सहानुभूति' की 'सियासत'

कोरोना काल में हुई सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद भाजपा ने उनके भाई महेश सिंह जीना को सल्ट से प्रत्याशी बनाया. भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे उपचुनाव को सहानुभूति का चुनाव बनाकर रखा. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूरे प्रचार के दौरान सल्ट की जनता से सुरेंद्र सिंह जीना को श्रद्धांजलि देने के बदले महेश सिंह जीना के लिए वोटों की अपील की थी.

कोरोना से सुरेंद्र सिंह जीना का हुआ था निधन

बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर बीजेपी ने जीना के बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को चुनाव मैदान में उतारा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.