कोलकाता : भाजपा उम्मीदवार चंदना बाउरी ने तृणमूल कांग्रेस के संतोष कुमार मंडल को 4145 मतों के अंतर से पराजित किया है. चंदना आर्थिक रूप से कमजोर तबसे से आती हैं, ऐसे में उनकी जीत विशेष मानी जा रही है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में सालटोरा सीट पर तृणमूल के स्वपन बाउरी ने 12,523 मतों से जीत हासिल की थी.
पीएम मोदी ने लिया था चंदना का नाम
दरअसल, पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले की सालटोरा विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में रही थी. इस सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ ता. सालटोरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने चंदना बाउरी को उम्मीदवार बनाया, जो एक दैनिक मजदूरी करने वाले शख्स की पत्नी हैं. बता दें कि चंदना बाउरी के नाम का उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांकुड़ा जिले हुई अपनी चुनावी रैली के दौरान किया था.
चंदना के मतदान के बाद भाजपा का ट्वीट
मतदान के दिन चंदना खुद भी मतदान करने पहुंचीं थी. इसके बाद बीजेपी ने ट्वीट किया था, 'सालटोरा से बीजेपी उम्मीदवार चंदना बाउरी ने बूथ पर जाकर वोट डाला. अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. मतदान आपका अधिकार है, अपने परिवार के साथ जाएं और वोट करें.'
विभाजन के सवाल पर चंदना का जवाब
इस बारे में एक सवाल के जवाब में चंदना ने कहा था, 'मोदी जी सभी धर्मों के लोगों से प्यार करते हैं, और दूसरी ओर, ममता दीदी लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित करती हैं. वह दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा नहीं होने देती हैं. लेकिन मोदी जी, हमारे लिए मुस्लिम महिलाओं, ने ट्रिपल तालक कानून को समाप्त कर दिया.ट
भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर चंदना ने कहा था कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से पहले उन्हें नहीं पता था कि मुझे विधानसभा चुनावों में मुझे एक उम्मीदवार के रूप में चुना जाएगा. उन्होंने कहा था कि कई लोगों ने मुझे नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन मुझे नहीं लगा कि मैं यह उपलब्धि हासिल कर पाऊंगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर चुनाव हुए थे. इसमें पुरुलिया, झाड़ग्राम जिलों की 30 विधानसभा सीटों के अलावा बांकुड़ा, पूरबा मेदिनीपुर, और पश्चिमी मेदिनीपुर क्षेत्र की भी कई सीटों पर चुनाव हुए थे. पहले चरण के मतदान में 21 महिलाओं सहित 191 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला हुआ.