रामपुरः रामपुर उपचुनाव में आखिर सपा के दिग्गज नेता आजम खान का किला ढह ही गया. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज कर सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हरा दिया. उधर, आकाश सक्सेना की जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई. हर ओर जश्न मनाया जाने लगा. ढोल-नगाड़े की धुन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर थिरकना शुरू कर दिया. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम रजा को 34112 वोटों से हराया. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 81374 तो सपा आसिम राजा 46852 कुल वोट मिले.
26वे राउंड तक भाजपा के आकाश सक्सेना को 50,435, सपा के आसिम राजा को 38,632 वोट मिले थे. 26 वें राउंड में बीजेपी 11,803 वोटों से आगे थी. वहीं, 25वें राउंड में भाजपा के आकाश सक्सेना को 47,505, सपा के आसिम राजा 36440 वोट मिले थे. भाजपा 11065 वोटों से आगे चल रही थी.
बता दें कि रामपुर सदर विधानसभा सीट आजम खान को नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के कारण खाली हुई है. इस सीट पर सपा की ओर से आसिम रजा मैदान में थे. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना से था. आकाश सक्सेना को आजम खान का प्रबल विरोधी माना जाता है. आजम के खिलाफ कई मुकदमों में आकाश सक्सेना वादी हैं. रामपुर में सदर में 10 तथा खतौली में 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. यह चुनाव भी आजम खान के भाषण को लेकर चर्चाओं में रहा.
ये भी पढ़ेंः उप चुनाव के नतीजे सपा-भाजपा के लिए तय करेंगे आगे की राह