नई दिल्ली : कांग्रेस सोमवार को अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है मगर इस मौके पर पार्टी के प्रमुख सदस्य राहुल गांधी मौजूद नहीं रहे. इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को काफी आड़े हाथों लिया है. यही नहीं इस विदेश यात्रा की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी पर काफी टिप्पणी हो रही है. इससे पहले भी राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाए थे. यहां तक की लोकसभा के अध्यक्ष ने राहुल गांधी के विदेश दौरे से संबंधित ब्योरा ही मांग लिया था.
'पॉलिटिक्स राहुल के लिए एक पॉलिटिकल टूर'
अब भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर मौका मिला है. पिछले कई दिनों से लगातार राहुल गांधी किसानों की दुहाई देते हुए सरकार पर आक्रामक हमले कर रहे थे. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने ईटीवी से कहा कि राहुल गांधी क्या करते हैं? कहां जाते हैं? यह उनका पर्सनल अफेयर है. इससे बीजेपी को लेना-देना नहीं मगर इतना जरूर कहना चाहूंगी कि पॉलिटिक्स उनके लिए एक पॉलिटिकल टूर की तरह है. पूरे साल वह छुट्टियों पर ही रहे और जब फुर्सत मिली तो आए. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि संसद में जब यह कृषि कानून पास हो रहा था तो राहुल गांधी अमेरिका में थे और अब वह इटली चले. इस बार स्थापना दिवस से 1 दिन पहले ही चले गए. हो सकता है कि उनकी पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस न हो और यह अब इटालियन नेशनल कांग्रेस बन चुकी हो. इसीलिए स्थापना दिवस वह दिल्ली में न मना कर इटली में मना रहे हैं.
हाल में कब-कब रहे विदेश यात्रा पर
2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मात्र 44 सीटों पर सिमट गई थी. इसके बाद भी जून के महीने में राहुल गांधी छुट्टियां मनाने विदेश दौरे पर चले गए थे. यही नहीं 2015 में भी राहुल गांधी करीब 2 महीने तक अपने देश में नहीं थे. इस दौरान उन्होंने कई देशों की यात्रा की थी, जिसमें वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड और म्यांमार शामिल थे. इस दौरे में उन्होंने एसपीजी को भी इसकी जानकारी नहीं दी थी. इस पर बीजेपी सांसदों ने संसद में बवाल भी मचाया था. यही नहीं 2015 में ही राहुल गांधी 19 जून को अपना बर्थडे मनाने के दूसरे ही दिन अपनी मां और बहन के साथ एक बार फिर विदेश चले गए थे. 2016 और 17 में भी उन्होंने अपना जन्मदिन तुर्की और इटली में मनाया था. पिछले साल महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार खत्म होते ही राहुल गांधी विदेश दौरे पर निकल गए थे. 2018 में भी उन्होंने होली इटली में ही बिताई थी. आम तौर पर देखा जाए तो लगातार 2014 के बाद से वह हर 1 साल में दो विदेश यात्रा पर रहे हैं.