नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चेबंदी शुरू कर दी है और अपनी सेना के कमांडरों की तैनाती भी शुरू कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को युवा, महिला, किसान और अल्पसंख्यक मोर्चा के साथ-साथ अन्य मोर्चे के प्रभारियों की घोषणा की है. इसी के साथ-साथ नड्डा ने इन प्रभारियों को इनकी जिम्मेदारी भी समझाई.
पार्टी ने प्रभारियों के नामों की जानकारी देते हुए एक सूची भी जारी की है. इस सूची के अनुसार युवा मोर्चा के प्रभारी की जिम्मेदारी सुनील बंसल को सौंपी गई है. वहीं महिला मोर्चा प्रभारी के लिए बैजयंत पांडा को नियुक्त किया गया है. बीजेपी किसान मोर्चा की बात करें तो इसके प्रभारी के तौर पर बंदी संजय कुमार को नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी पद की जिम्मेदारी तरुण चुग को दी गई है, जबकि अनुसूचित जनजाति मोर्चा का प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल को बनाया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी विनोद तावड़े और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी पद की जिम्मेदारी दुष्यंत कुमार गौतम को दी गई है. गौरतलब है कि बीते दिन ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बैठक की.
इस बैठक में पार्टी महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया जैसे कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा और उसके आगे के कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए थे.