ETV Bharat / bharat

भाजपा ने बंगाल में नियुक्त किए पांच संगठन क्षेत्र प्रभारी

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब पश्चिम बंगाल का नंबर है. राज्य में अगले वर्ष अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं. चुनाव की तैयारियों में पार्टियां अभी से जुट गई हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने राज्य को पांच क्षेत्रों में बांटकर केंद्रीय मंत्रियों को उनका प्रभारी नियुक्त किया.

west bengal election
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:35 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्य को पांच संगठन क्षेत्रों में विभाजित कर पार्टी के केंद्रीय नेताओं को उनका प्रभारी नियुक्त किया.

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संगठन का जायजा लेने के लिए इस महीने एक बार फिर राज्य का दौरा कर सकते हैं.

पार्टी आलाकमान ने राज्य में पांच संगठन क्षेत्रों के प्रभारी के तौर पर सुनील देवधर, विनोद तावड़े, दुष्यंत गौतम, हरीश द्विवेदी और विनोद सोनकर का चयन किया है.

सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने राज्य को संगठन की दृष्टि से उत्तरी बंगाल, राढ़ बंग (दक्षिण पश्चिमी जिले), नवद्वीप, मेदिनीपुर और कोलकाता- इन पांच क्षेत्रों में विभाजित किया है.

कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस निर्णय की घोषणा की गई.

सूत्रों ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी बैठक में मौजूद थे.

पढ़ें-बंगाल में रोजगार के लिए गुजरात मॉडल लागू करना चाहती है भाजपा : घोष

बैठक के बाद घोष ने संवाददाताओं से कहा, 'यह पांच नेता अपने संगठन क्षेत्र में पदाधिकारियों, पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.'

त्रिपुरा में दो साल पहले पार्टी को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले देवधर को मेदिनीपुर का प्रभारी बनाया गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम को कोलकाता क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है.

राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी को उत्तरी बंगाल और विनोद सोनकर को राढ़ बंग का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े को नवद्वीप क्षेत्र का प्रभार दिया गया है.

अमित मालवीय को प्रदेश का सह-प्रभारी बनाया गया है और वह सोशल मीडिया पर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की कमान भी संभालेंगे.

प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'अमित शाह जी इस महीने आ सकते हैं. इस बार वह उत्तरी बंगाल जाएंगे. अभी उनके दौरे की तारीख तय नहीं है.'

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्य को पांच संगठन क्षेत्रों में विभाजित कर पार्टी के केंद्रीय नेताओं को उनका प्रभारी नियुक्त किया.

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संगठन का जायजा लेने के लिए इस महीने एक बार फिर राज्य का दौरा कर सकते हैं.

पार्टी आलाकमान ने राज्य में पांच संगठन क्षेत्रों के प्रभारी के तौर पर सुनील देवधर, विनोद तावड़े, दुष्यंत गौतम, हरीश द्विवेदी और विनोद सोनकर का चयन किया है.

सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने राज्य को संगठन की दृष्टि से उत्तरी बंगाल, राढ़ बंग (दक्षिण पश्चिमी जिले), नवद्वीप, मेदिनीपुर और कोलकाता- इन पांच क्षेत्रों में विभाजित किया है.

कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस निर्णय की घोषणा की गई.

सूत्रों ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी बैठक में मौजूद थे.

पढ़ें-बंगाल में रोजगार के लिए गुजरात मॉडल लागू करना चाहती है भाजपा : घोष

बैठक के बाद घोष ने संवाददाताओं से कहा, 'यह पांच नेता अपने संगठन क्षेत्र में पदाधिकारियों, पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.'

त्रिपुरा में दो साल पहले पार्टी को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले देवधर को मेदिनीपुर का प्रभारी बनाया गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम को कोलकाता क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है.

राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी को उत्तरी बंगाल और विनोद सोनकर को राढ़ बंग का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े को नवद्वीप क्षेत्र का प्रभार दिया गया है.

अमित मालवीय को प्रदेश का सह-प्रभारी बनाया गया है और वह सोशल मीडिया पर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की कमान भी संभालेंगे.

प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'अमित शाह जी इस महीने आ सकते हैं. इस बार वह उत्तरी बंगाल जाएंगे. अभी उनके दौरे की तारीख तय नहीं है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.