नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में प्रदेश चुनाव अभियान समिति का गठन किया. पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को सौंपी है. पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह घोषणा की गई.
पार्टी ने लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बोम्मई को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख और वोक्कालिगा समुदाय से आने वाली करंदलाजे को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त कर, दो प्रभावशाली जातियों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Former CM BS Yediyurappa) को चुनाव अभियान समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. पार्टी ने कर्नाटक के अपने केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं को भी दोनों समितियों में सदस्य के रूप में नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi roadshow in Karnataka : पीएम मोदी ने कर्नाटक में किया बड़ा रोड शो, लगे मोदी-मोदी के नारे
कर्नाटक में इसी साल होने हैं चुनाव: आपको बता दें कर्नाटक में इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने 224 सीटों में से 140 सीटें जीतने का दावा किया है. तो वहीं, कांग्रेस ने 224 में से 170 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- K Kavitha on Hunger Strike in Delhi: ईडी के सामने पेश होने से पहले धरने पर बैठीं बीआरएस नेता के कविता
कांग्रेस के संपर्क में बीजेपी के कई विधायक: कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. हालांकि, कांग्रेस ने किसी भी नाम का खुलासा नहीं किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा है कि बीजेपी के कुछ नेता बिना शर्त के कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार है.
(पीटीआई-भाषा)