ETV Bharat / bharat

Karnataka election 2023: कर्नाटक में बीजेपी ने शेट्टार के खिलाफ उनके शिष्य को मैदान में उतारा

कर्नाटक बीजेपी में बगावत के बाद कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के खिलाफ उनके शिष्य को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इससे इस सीट पर मुकाबला अब दिलचस्प हो गया है.

Guru Vs Shishya in Hubali dharawad Central
कर्नाटक में बीजेपी ने शेट्टार के खिलाफ उनके शिष्य को मैदान में उतारा
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:41 AM IST

हुबली: भाजपा ने हुबली धारवाड़ केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र सहित 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. भाजपा से टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के खिलाफ भाजपा ने पार्टी महासचिव महेश तेंगिनाकई को मैदान में उतारने का फैसला किया है.

भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची में हुबली धारवाड़ मध्य विधानसभा क्षेत्र का टिकट महेश तेंगिनाकाई को दिया गया है. छह बार के भाजपा विधायक जगदीश शेट्टार कांग्रेस पार्टी से उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इस वजह से महेश तेंगिनाकाई और जगदीश शेट्टार के बीच सीधा मुकाबला होगा. दिलचस्प बात यह है कि शेट्टार महेश तेंगिनाकायी के राजनीतिक गुरु हैं.

गुरु-शिष्य के बीच मुकाबला : जगदीश शेट्टार और महेश तेंगिनाकाई गुरु शिष्य की तरह हैं. शेट्टार, महेश तेंगिनाकायी के राजनीतिक गुरु हैं. अब बदले सियासी ड्रामे के चलते शेट्टार ने बीजेपी छोड़ दी है और कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट से उनके शिष्य महेश तेंगिनाकाई को टिकट देने का ऐलान किया है. इससे गुरु शिष्य चुनाव में उतरेंगे.

भाजपा की तीसरी सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं ने हुबली के देशपांडे नगर स्थित महेश तेंगिनाकाई के कार्यालय में मिठाइयां बांटकर शुभकामनाएं दी. प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने मिलकर टिकट का फैसला किया. भाजपा टिकट की घोषणा के बाद बोले महेश तेंगिनाकाई ने इसे चुनौतीपूर्ण मानते हुए कहा कि मैं चुनाव जीतूंगा.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election: बीजेपी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जगदीश शेट्टार की सीट से महेश तेंगिंकाई को टिकट

मीडिया से बात करते हुए तेंगिनाकाई ने कहा कि भाजपा ने एक कार्यकर्ता को टिकट दिया है. हमने शेट्टार के साथ उनके सभी छह चुनावों में काम किया है. यह इस बात का सबूत है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या शिष्य गुरु के खिलाफ जीतता है, उन्होंने कहा, 'हम केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों के सामने जाएंगे. उम्मीद है कि मैं निश्चित रूप से जीतूंगा.

हुबली: भाजपा ने हुबली धारवाड़ केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र सहित 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. भाजपा से टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के खिलाफ भाजपा ने पार्टी महासचिव महेश तेंगिनाकई को मैदान में उतारने का फैसला किया है.

भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची में हुबली धारवाड़ मध्य विधानसभा क्षेत्र का टिकट महेश तेंगिनाकाई को दिया गया है. छह बार के भाजपा विधायक जगदीश शेट्टार कांग्रेस पार्टी से उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इस वजह से महेश तेंगिनाकाई और जगदीश शेट्टार के बीच सीधा मुकाबला होगा. दिलचस्प बात यह है कि शेट्टार महेश तेंगिनाकायी के राजनीतिक गुरु हैं.

गुरु-शिष्य के बीच मुकाबला : जगदीश शेट्टार और महेश तेंगिनाकाई गुरु शिष्य की तरह हैं. शेट्टार, महेश तेंगिनाकायी के राजनीतिक गुरु हैं. अब बदले सियासी ड्रामे के चलते शेट्टार ने बीजेपी छोड़ दी है और कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट से उनके शिष्य महेश तेंगिनाकाई को टिकट देने का ऐलान किया है. इससे गुरु शिष्य चुनाव में उतरेंगे.

भाजपा की तीसरी सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं ने हुबली के देशपांडे नगर स्थित महेश तेंगिनाकाई के कार्यालय में मिठाइयां बांटकर शुभकामनाएं दी. प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने मिलकर टिकट का फैसला किया. भाजपा टिकट की घोषणा के बाद बोले महेश तेंगिनाकाई ने इसे चुनौतीपूर्ण मानते हुए कहा कि मैं चुनाव जीतूंगा.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election: बीजेपी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जगदीश शेट्टार की सीट से महेश तेंगिंकाई को टिकट

मीडिया से बात करते हुए तेंगिनाकाई ने कहा कि भाजपा ने एक कार्यकर्ता को टिकट दिया है. हमने शेट्टार के साथ उनके सभी छह चुनावों में काम किया है. यह इस बात का सबूत है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या शिष्य गुरु के खिलाफ जीतता है, उन्होंने कहा, 'हम केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों के सामने जाएंगे. उम्मीद है कि मैं निश्चित रूप से जीतूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.