नई दिल्ली: MCD (दिल्ली नगर निगम) सदन में एक बार फिर शुक्रवार की शाम आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों में जबरदस्त मारपीट हो गई. पार्षदों ने ऐसी हरकत की कि सदन की मर्यादा तार-तार हो गई. महिला पार्षद एक दूसरे का बाल पकड़ कर खींच रही थी, तो पुरुष पार्षद आपस में जूतम पैजार करते हुए दिखाई दिए. शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब बीजेपी पार्षद रीकाउंटिंग की मांग कर रहे थे, तब अचानक कुछ पार्षद मेयर की तरफ बढ़े. वहां पर उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो वह उग्र होकर उन्हें धक्का देकर पीछे कर दिया और मेयर की कुर्सी तक पहुंच गए. मेयर सीट से उठी तो कुर्सी उठाकर पीछे से फेंक दिया. उसके बाद पार्षद वहां पर आए एक दूसरे को बचाने और हटाने के लिए हाथापाई करने लगे. कई पार्षद गिरे, कईयों को बेहोशी जैसी हालत हो गई.
-
#WATCH | Delhi: AAP Councillor, Ashok Kumar Maanu who collapsed at Delhi Civic Centre minutes back, appears before media with other Councillors of his party.
— ANI (@ANI) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They say, "They are so shameless that they attacked even women and the Mayor. BJP goons did this." pic.twitter.com/dbz4xE8FW9
">#WATCH | Delhi: AAP Councillor, Ashok Kumar Maanu who collapsed at Delhi Civic Centre minutes back, appears before media with other Councillors of his party.
— ANI (@ANI) February 24, 2023
They say, "They are so shameless that they attacked even women and the Mayor. BJP goons did this." pic.twitter.com/dbz4xE8FW9#WATCH | Delhi: AAP Councillor, Ashok Kumar Maanu who collapsed at Delhi Civic Centre minutes back, appears before media with other Councillors of his party.
— ANI (@ANI) February 24, 2023
They say, "They are so shameless that they attacked even women and the Mayor. BJP goons did this." pic.twitter.com/dbz4xE8FW9
इस धक्का-मुक्की के बाद मेयर तथा तमाम निगम के अधिकारी कर्मचारी सदन की बैठक से बाहर चले गए. बताया जा रहा है कि मेयर एक वोट को अवैध करार देकर नतीजे का ऐलान करने वाली थी, लेकिन बीजेपी के पार्षद अड़े थे कि वोटों की गिनती ठीक तरह से हो. इसी दौरान हाथापाई में एक पार्षद मूर्छित होकर गिर पड़े. उन्हें डेस्क पर लिटाकर कर पानी आदि दिया गया. बीजेपी की पार्षद और स्थाई समिति सदस्य की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने कहा है कि अगर स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में काउंटिंग दोबारा नहीं कराई गई तो अब पार्टी कोर्ट जाएगी.
242 सदस्यों ने ही वोट डालेः सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए वोटिंग हुई. 250 सदस्यों वाली MCD में 242 सदस्यों ने ही वोट डाले, क्योंकि कांग्रेस के 8 पार्षद गैरहाजिर रहे. वोटों की गिनती के दौरान एक वोट अवैध घोषित किया गया तो भाजपा पार्षदों ने चीटर-चीटर और चोर-चोर के नारे लगाए.
हंगामे के कारण ही बुधवार को नहीं हो सका था चुनावः सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 22 फरवरी को मेयर चुनाव हुआ था. उसी दिन स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव भी होना था. 47 पार्षदों ने वोट भी कर दिया था, लेकिन इसी बीच पेन और मोबाइल ले जाने की बात पर हंगामा हो गया. इसके बाद चुनाव रुक गया. चुनाव कराने की कवायद करीब 18 घंटे चली थी. इस बीच 13 बार सदन स्थगित करना पड़ा था. बाद में जब मामला नहीं सुलझा तो गुरुवार सुबह कार्यवाही को शुक्रवार सुबह तक स्थगित कर दी गई.