ETV Bharat / bharat

BJP का आप पर आरोप- पंजाब में 'लुट्टो या कुट्टो' गेम खेलने आया केजरीवाल - भाजपा अध्यक्ष का केजरीवाल पर गंभीर आरोप

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर सिलसिलेवार ढंग से कई गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली मॉडल अगर पंजाब में लाया गया तो पंजाब पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएगा.

पंजाब विधानसभा चुनाव
पंजाब विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 7:45 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर ताबड़तोड़ हमला किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली मॉडल अगर पंजाब में लाया गया तो पंजाब पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएगा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में हिंदू बनाम सिख का मुद्दा उठाकर शांति-भंग करना चाहते हैं. हिंदू और पंजाबियों को लड़ाकर पंजाब में अलगाववाद को बढ़ावा देना चाहते हैं, ताकि उन्हें चुनावों में फायदा मिल सके. वहीं, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में 'लुट्टो या कुट्टो' गेम खेलने आए हैं. हिंदू-सिख को लड़ाकर अरविंद केजरीवाल सत्ता हासिल करने की घटिया राजनीति कर रहे हैं. आदेश गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब की जनता से अरविंद केजरीवाल का समर्थन न करने की अपील भी की है.

आदेश गुप्ता बोले- ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह पंजाब को लूटना चाहते हैं केजरीवाल

गौरतलब है कि 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. आज दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने राष्ट्रीय कार्यालय में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में हिंदुत्व का मुद्दा उठाकर पंजाब की शांति को भंग करने का प्रयास किया है. अगर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मॉडल को पंजाब में लागू किया तो पंजाब पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.

  • केजरीवाल पंजाब में “लुट्टो या कुट्टो” गेम खेलने आया है। पिछली बार @SanjayAzadSln ने पंजाब के NRIs को लूटा, इस बार @raghav_chadha को भेज दिया

    हिंदू-सिख को लड़ाकर सत्ता हासिल करने की घटिया राजनीति कर रहा है @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ETesq1NipV

    — Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल ने कई वादे किए, लेकिन आज तक वे वादे पूरे नहीं हुए. फिर चाहे वो दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था हो या रोजगार की बात, किसी भी क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाया है. पंजाब में अरविंद केजरीवाल 10 लाख रोजगार देने की बात करते हैं, लेकिन असल में वह पूरी तरह से झूठ है. जिसका खुलासा भी अब आरटीआई से हो चुका है. आरटीआई के माध्यम से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दिल्ली सरकार ने पिछले सात साल में दिल्ली में महज 3246 बेरोजगारों को रोजगार मिला है. सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी कि अगर उन्होंने दिल्ली में पिछले सात साल में पांच हजार लोगों को रोजगार दिया है, तो उन सब की लिस्ट जारी करें. अगर लिस्ट सही निकली तो वह अपना राजनीतिक जीवन छोड़ देंगे.

दिल्ली सरकार स्कूलों में पंजाबी भाषा के शिक्षकों को नियुक्त नहीं कर रही है. साथ ही दिल्ली सरकार में कोई भी सिख मंत्री नहीं है. क्योंकि इसकी जरूरत आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने महसूस नहीं की. अरविंद केजरीवाल पंजाब में हिंदू और सिखों को लड़ाकर आगामी विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठाना चाहते हैं.

पढ़ें : कैसे हटाए गए पंजाब के 'कैप्टन'? राहुल ने पहली बार दिया जवाब

पंजाब में राहुल ने 'खालिस्तान' पर केजरीवाल को घेरा, कहा- पीएम मोदी के पीछे किसान नहीं, पूंजीवादी ताकतें

आदेश गुप्ता और सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कुमार विश्वास द्वारा जारी की गई वीडियो पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल के साथ काफी लंबे समय तक रहे. उन्हें पता है कि अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा क्या है. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने अपनी महत्वाकांक्षा उस वीडियो में बताई है. उससे यह स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल की क्या सोच है. उन्हें पंजाब की जनता से कोई मतलब नहीं है. वो बस कुछ भी करके चुनाव जीतना चाहते हैं. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने वीडियो में यह कहा है कि पंजाब को अलग राष्ट्र के रूप में स्थापित करना पड़ा तो वह भी करेंगे. उससे उनकी सोच का पता लगता है जो बेहद शर्मनाक है.

नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर ताबड़तोड़ हमला किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली मॉडल अगर पंजाब में लाया गया तो पंजाब पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएगा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में हिंदू बनाम सिख का मुद्दा उठाकर शांति-भंग करना चाहते हैं. हिंदू और पंजाबियों को लड़ाकर पंजाब में अलगाववाद को बढ़ावा देना चाहते हैं, ताकि उन्हें चुनावों में फायदा मिल सके. वहीं, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में 'लुट्टो या कुट्टो' गेम खेलने आए हैं. हिंदू-सिख को लड़ाकर अरविंद केजरीवाल सत्ता हासिल करने की घटिया राजनीति कर रहे हैं. आदेश गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब की जनता से अरविंद केजरीवाल का समर्थन न करने की अपील भी की है.

आदेश गुप्ता बोले- ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह पंजाब को लूटना चाहते हैं केजरीवाल

गौरतलब है कि 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. आज दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने राष्ट्रीय कार्यालय में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में हिंदुत्व का मुद्दा उठाकर पंजाब की शांति को भंग करने का प्रयास किया है. अगर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मॉडल को पंजाब में लागू किया तो पंजाब पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.

  • केजरीवाल पंजाब में “लुट्टो या कुट्टो” गेम खेलने आया है। पिछली बार @SanjayAzadSln ने पंजाब के NRIs को लूटा, इस बार @raghav_chadha को भेज दिया

    हिंदू-सिख को लड़ाकर सत्ता हासिल करने की घटिया राजनीति कर रहा है @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ETesq1NipV

    — Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल ने कई वादे किए, लेकिन आज तक वे वादे पूरे नहीं हुए. फिर चाहे वो दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था हो या रोजगार की बात, किसी भी क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाया है. पंजाब में अरविंद केजरीवाल 10 लाख रोजगार देने की बात करते हैं, लेकिन असल में वह पूरी तरह से झूठ है. जिसका खुलासा भी अब आरटीआई से हो चुका है. आरटीआई के माध्यम से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दिल्ली सरकार ने पिछले सात साल में दिल्ली में महज 3246 बेरोजगारों को रोजगार मिला है. सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी कि अगर उन्होंने दिल्ली में पिछले सात साल में पांच हजार लोगों को रोजगार दिया है, तो उन सब की लिस्ट जारी करें. अगर लिस्ट सही निकली तो वह अपना राजनीतिक जीवन छोड़ देंगे.

दिल्ली सरकार स्कूलों में पंजाबी भाषा के शिक्षकों को नियुक्त नहीं कर रही है. साथ ही दिल्ली सरकार में कोई भी सिख मंत्री नहीं है. क्योंकि इसकी जरूरत आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने महसूस नहीं की. अरविंद केजरीवाल पंजाब में हिंदू और सिखों को लड़ाकर आगामी विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठाना चाहते हैं.

पढ़ें : कैसे हटाए गए पंजाब के 'कैप्टन'? राहुल ने पहली बार दिया जवाब

पंजाब में राहुल ने 'खालिस्तान' पर केजरीवाल को घेरा, कहा- पीएम मोदी के पीछे किसान नहीं, पूंजीवादी ताकतें

आदेश गुप्ता और सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कुमार विश्वास द्वारा जारी की गई वीडियो पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल के साथ काफी लंबे समय तक रहे. उन्हें पता है कि अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा क्या है. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने अपनी महत्वाकांक्षा उस वीडियो में बताई है. उससे यह स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल की क्या सोच है. उन्हें पंजाब की जनता से कोई मतलब नहीं है. वो बस कुछ भी करके चुनाव जीतना चाहते हैं. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने वीडियो में यह कहा है कि पंजाब को अलग राष्ट्र के रूप में स्थापित करना पड़ा तो वह भी करेंगे. उससे उनकी सोच का पता लगता है जो बेहद शर्मनाक है.

Last Updated : Feb 17, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.