भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) ने गुरुवार को पार्टी के दो नेताओं- खंडपाड़ा विधायक सौम्य रंजन पटनायक (MLA Soumya Ranjan Patnaik) और रेमुना विधायक सुधांशु शेखर परिदा (MLA Sudhanshu Sekhar Parida) को पार्टी से निष्कासित कर दिया. बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दोनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की.
इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम नवीन पटनायक ( Chief Minister Naveen Patnaik) ने बताया कि बीजू जनता दल से दो विधायकों को कथित जनविरोधी गतिविधियों की वजह से निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासित किए गए पहले विधायक रेमुना सुधांशु परिदा हैं और दूसरे सौम्य रंजन पटनायक हैं. बीजद ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है.
वहीं बयान में कहा गया है कि सुधांशु शेखर जब मेसर्स निगमानंद एसोसिएट्स, बालासोर के मैनेजिंग पार्टनर थे, उस दौरान उन्होंने दूसरों के साथ मिलकर 2017-18 से 2019-20 की अवधि में किसानों के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी सब्सिडी का दुरुपयोग किया. इस मामले की लोकायुक्त के आदेश पर राज्य सतर्कता द्वारा जांच की जा रही है.
इसी तरह, विधायक खांडापाड़ा को लेकर बीजद ने कहा कि संबाद समाचार पत्र के एक पूर्व कर्मचारी की प्राथमिकी पर आर्थिक द्वारा उनके और अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506/467/468/471/420/120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा संबाद अखबार के कई पूर्व कर्मचारियों ने ईओडब्ल्यू ओडिशा के साथ इसी तरह के आरोप लगाए हैं. यह संगठित बैंक धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला है जिसमें 300 से अधिक कर्मचारियों के नाम पर करोड़ों रुपये का ऋण लिया गया है.
ये भी पढ़ें - असम युवा कांग्रेस की अध्यक्ष को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया