ETV Bharat / bharat

यौन शोषण मामले में बिशप हेबर कॉलेज का प्रोफेसर चंद्रमोहन अरेस्ट - यौन शोषण

यौन शोषण के आरोप में तमिनलाडु पुलिस ने बिशप हेबर कॉलेज के प्रोफेसर सीजे पॉल चंद्रमोहन को गिरफ्तार किया है. प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए लगातार आंदोलन चल रहे थे.

अरेस्ट
अरेस्ट
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 2:02 PM IST

तिरुचिरापल्ली : तमिलनाडु पुलिस (tamilnadu police) ने यौन शोषण (sexual harassment) के आरोप में तिरुचिरापल्ली स्थित बिशब हेबर कॉलेज (Bishop Heber College) के प्रोफेसर सीजे पॉल चंद्रमोहन को गिरफ्तार (Prof CJ Paul Chandramohan arrested) किया है.

त्रिची सिटी पुलिस (Trichy city police) के मुताबिक, यौन शोषण के आरोपों में प्रोफेसर सीजे पॉल चंद्रमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • Tamil Nadu | Bishop Heber College Professor C.J.Paul Chandramohan arrested by police on charges of sexual harassment: Trichy City Police

    — ANI (@ANI) July 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए लगातार आंदोलन चल रहे थे. बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (all indian student council) ने आंदोलन चलाया था और प्रोफेसर की गिरफ्तार की मांग की थी. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने सीजे पॉल चंद्रमोहन को निलंबित किया था, जबकि छात्र संगठन से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- नाबालिग बेटी से बलात्कार के दोषी व्यक्ति को 20 साल जेल की सजा

गौरतलब है कि कॉलेज प्रबंधन की आंतरिक जांच समिति (Internal Complaints Committee) के पास मार्च में शिकायतें सामने आई थीं. जांच के बाद अप्रैल में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी. जिसके बाद प्रोफेसर को निलंबित किया गया था.

तिरुचिरापल्ली : तमिलनाडु पुलिस (tamilnadu police) ने यौन शोषण (sexual harassment) के आरोप में तिरुचिरापल्ली स्थित बिशब हेबर कॉलेज (Bishop Heber College) के प्रोफेसर सीजे पॉल चंद्रमोहन को गिरफ्तार (Prof CJ Paul Chandramohan arrested) किया है.

त्रिची सिटी पुलिस (Trichy city police) के मुताबिक, यौन शोषण के आरोपों में प्रोफेसर सीजे पॉल चंद्रमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • Tamil Nadu | Bishop Heber College Professor C.J.Paul Chandramohan arrested by police on charges of sexual harassment: Trichy City Police

    — ANI (@ANI) July 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए लगातार आंदोलन चल रहे थे. बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (all indian student council) ने आंदोलन चलाया था और प्रोफेसर की गिरफ्तार की मांग की थी. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने सीजे पॉल चंद्रमोहन को निलंबित किया था, जबकि छात्र संगठन से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- नाबालिग बेटी से बलात्कार के दोषी व्यक्ति को 20 साल जेल की सजा

गौरतलब है कि कॉलेज प्रबंधन की आंतरिक जांच समिति (Internal Complaints Committee) के पास मार्च में शिकायतें सामने आई थीं. जांच के बाद अप्रैल में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी. जिसके बाद प्रोफेसर को निलंबित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.