ETV Bharat / bharat

UP GIS 2023: कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा- भारत तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है - Birla Group Chairman Kumar Mangalam Birla

Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की शुरुआत हो चुकी है. समिट के पहले दिन बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 12:38 PM IST

यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला

लखनऊ: बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Birla Group Chairman Kumar Mangalam Birla) ने उद्घाटन सत्र (Global Investors Summit 2023) को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत में अपार संभावनाएं हैं. पीएम नरेंद्र मोदी पर 140 करोड़ देशवासियों का विश्वास है. मुझे विश्वास है कि अमृतकाल में हमारी प्रगति वैश्विक समृद्धि की एक नींव होगी. भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश अहम भूमिक निभाएगा.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने आए बिडला ग्रुप के चेयरमेन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि प्रधानमंत्री के उस वायरल बयान से बहुत सहमत हैं कि यूपी प्लस योगी बहुत ही उपयोगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह का माहौल है उसमें निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा योगदान है. यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं. जिसमें बिरला ग्रुप अपना पूरा सहयोग करेगा.

उन्होंने कहा कि हम बदलवों और आशाओं के दौर में हैं. हमारी प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं. हमारे जैसा लोकतंत्र कहीं नहीं हैं. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. 140 करोड़ भारतियों को भरोसा है. उत्तर प्रदेश को लेकर कुमारमंगलम ने कहा कि हम यूपी में काम कर रहे हैं. सीमेंट में हम अच्छी तरह से काम कर रहे हैं. 6000 हजार लोगों को रोजगार दे रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत सहयोग मिला है. प्रधानमंत्री का एक बयान बहुत वायरल हुआ था कि यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी. मैं इस बात को पूरी तरह से मानता हूं. उद्योग के लिए मददगार माहौल है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस और निवेश मित्र पोर्टल से भी मदद मिल रही है.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट के जरिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया. इसके बाद वहां एक छोटी सी फिल्म भी दिखाई गई. इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनने के मार्ग पर ठोस कदमों के साथ आगे बढ़ रहा है. प्रत्येक निवेशक के संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से समृद्धि की यात्रा में सहभागी बनने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.

लखनऊ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया था. उन्होंने कहा, 'मैं यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेने के लिए 10 फरवरी को लखनऊ में होने का इंतजार कर रहा हूं. यूपी के विकास के कदमों ने राज्य में कई निवेशकों को आकर्षित किया है. इससे राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं.'

ये भी पढ़ें- GIS2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला

लखनऊ: बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Birla Group Chairman Kumar Mangalam Birla) ने उद्घाटन सत्र (Global Investors Summit 2023) को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत में अपार संभावनाएं हैं. पीएम नरेंद्र मोदी पर 140 करोड़ देशवासियों का विश्वास है. मुझे विश्वास है कि अमृतकाल में हमारी प्रगति वैश्विक समृद्धि की एक नींव होगी. भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश अहम भूमिक निभाएगा.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने आए बिडला ग्रुप के चेयरमेन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि प्रधानमंत्री के उस वायरल बयान से बहुत सहमत हैं कि यूपी प्लस योगी बहुत ही उपयोगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह का माहौल है उसमें निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा योगदान है. यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं. जिसमें बिरला ग्रुप अपना पूरा सहयोग करेगा.

उन्होंने कहा कि हम बदलवों और आशाओं के दौर में हैं. हमारी प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं. हमारे जैसा लोकतंत्र कहीं नहीं हैं. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. 140 करोड़ भारतियों को भरोसा है. उत्तर प्रदेश को लेकर कुमारमंगलम ने कहा कि हम यूपी में काम कर रहे हैं. सीमेंट में हम अच्छी तरह से काम कर रहे हैं. 6000 हजार लोगों को रोजगार दे रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत सहयोग मिला है. प्रधानमंत्री का एक बयान बहुत वायरल हुआ था कि यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी. मैं इस बात को पूरी तरह से मानता हूं. उद्योग के लिए मददगार माहौल है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस और निवेश मित्र पोर्टल से भी मदद मिल रही है.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट के जरिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया. इसके बाद वहां एक छोटी सी फिल्म भी दिखाई गई. इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनने के मार्ग पर ठोस कदमों के साथ आगे बढ़ रहा है. प्रत्येक निवेशक के संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से समृद्धि की यात्रा में सहभागी बनने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.

लखनऊ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया था. उन्होंने कहा, 'मैं यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेने के लिए 10 फरवरी को लखनऊ में होने का इंतजार कर रहा हूं. यूपी के विकास के कदमों ने राज्य में कई निवेशकों को आकर्षित किया है. इससे राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं.'

ये भी पढ़ें- GIS2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.