ETV Bharat / bharat

कोरोना के नए वैरिएंट के बाद चीन में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक - china bird flu

चीन में अब बर्ड फ्लू (bird flu in china) के मामले भी सामने आए हैं. शीतकालीन ओलंपिक की तैयारियों के बीच कोरोना और बर्ड फ्लू के मामलों से लोग चिंतित हैं. हालांकि चीन का दावा है वह ऐसे संक्रमण से निपटने के लिए 200 किलोमीटर का बायो बबल बना रहा है.

china bird flu
china bird flu
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 5:23 PM IST

बीजिंग : कोविड के नए म्यूटेशन से जूझ रहे चीन में अब बर्ड फ्लू (bird flu in china) ने भी दस्तक दी है. द टेलीग्राफ के मुताबिक, चीन के सिचुआन और झेजियांग प्रांत के कुल दो लोगों में बर्ड फ्लू के वायरस एच5 एन6 एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N6 avian influenza) की पुष्टि हुई है. चीन के सिचुआन 68 साल के जिस बुजुर्ग में बर्ड फ्लू का संक्रमण जनवरी के पहले हफ्ते में हुआ था. झेजियांग प्रांत की 55 वर्षीय महिला भी पोल्ट्री के संपर्क में आने से संक्रमित हुई थी.

यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के अनुसार, जनवरी के शुरुआत में इंग्लैंड के दक्षिण पश्चिम में रहने वाला एक शख्स भी नियमित पक्षियों के नियमित संपर्क में रहने के बाद एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित हो गया था. बता दें कि 2014 में एच5 एन6 एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N6 avian influenza) से संक्रमण का 67 मामलों का पता चला था. रीडिंग विश्वविद्यालय में वायरोलॉजी के प्रोफेसर इयान जोन्स का कहना है कि H5N6 के मामले ऐसे बदलाव का संकेत दे रही है, जिससे यह अधिक संक्रामक हो सकता है. यह वायरस मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करता है, मगर यह कभी-कभी आदमी को भी अपनी चपेट में ले लेता है. इसके संक्रमण से मौत की आशंका 50 फीसद होती है.

बता दें कि कोरोना के खतरों के बीच चीन में शीतकालीन ओलंपिक होने वाले हैं. हालांकि चीन का दावा है कि बीजिंग में 2022 में होने वाले शीतकालीन (विंटर) ओलंपिक के लिए उसने बड़ी तैयारी की है. ओलंपिक में शामिल होने वाले हजारों खिलाड़ियों और स्टाफ को विशालकाय बायो बबल के अंदर सील किया जाएगा. चीन सरकार का कहना है कि कोरोना से ओलंपिक को बचाने के लिए 200 किलोमीटर (120 मील) का विशाल बायो बबल तैयार किया जा रहा है.

पढ़ें : भुखमरी से बेहाल है अफगानिस्तान, पेट भरने के लिए लोग बेच रहे हैं अपनी किडनी

बीजिंग : कोविड के नए म्यूटेशन से जूझ रहे चीन में अब बर्ड फ्लू (bird flu in china) ने भी दस्तक दी है. द टेलीग्राफ के मुताबिक, चीन के सिचुआन और झेजियांग प्रांत के कुल दो लोगों में बर्ड फ्लू के वायरस एच5 एन6 एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N6 avian influenza) की पुष्टि हुई है. चीन के सिचुआन 68 साल के जिस बुजुर्ग में बर्ड फ्लू का संक्रमण जनवरी के पहले हफ्ते में हुआ था. झेजियांग प्रांत की 55 वर्षीय महिला भी पोल्ट्री के संपर्क में आने से संक्रमित हुई थी.

यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के अनुसार, जनवरी के शुरुआत में इंग्लैंड के दक्षिण पश्चिम में रहने वाला एक शख्स भी नियमित पक्षियों के नियमित संपर्क में रहने के बाद एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित हो गया था. बता दें कि 2014 में एच5 एन6 एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N6 avian influenza) से संक्रमण का 67 मामलों का पता चला था. रीडिंग विश्वविद्यालय में वायरोलॉजी के प्रोफेसर इयान जोन्स का कहना है कि H5N6 के मामले ऐसे बदलाव का संकेत दे रही है, जिससे यह अधिक संक्रामक हो सकता है. यह वायरस मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करता है, मगर यह कभी-कभी आदमी को भी अपनी चपेट में ले लेता है. इसके संक्रमण से मौत की आशंका 50 फीसद होती है.

बता दें कि कोरोना के खतरों के बीच चीन में शीतकालीन ओलंपिक होने वाले हैं. हालांकि चीन का दावा है कि बीजिंग में 2022 में होने वाले शीतकालीन (विंटर) ओलंपिक के लिए उसने बड़ी तैयारी की है. ओलंपिक में शामिल होने वाले हजारों खिलाड़ियों और स्टाफ को विशालकाय बायो बबल के अंदर सील किया जाएगा. चीन सरकार का कहना है कि कोरोना से ओलंपिक को बचाने के लिए 200 किलोमीटर (120 मील) का विशाल बायो बबल तैयार किया जा रहा है.

पढ़ें : भुखमरी से बेहाल है अफगानिस्तान, पेट भरने के लिए लोग बेच रहे हैं अपनी किडनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.