नई दिल्ली : वर्ष 2020 विभिन्न कारणों से बहुत कठिन साबित हुआ है. यह साल शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में शुरू हुआ, इसके बाद दिल्ली में हिंसा हुई और फिर कोरोना वायरस आ गया.
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चले शाहीन बाग में प्रदर्शन का नेतृत्व दादियों के द्वारा किया गया था. उन्हीं में से एक बिलकिस दादी को टाइम मैगजीन के द्वारा दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया.
पढ़ें :- हाथरस केस पर बिलकिस दादी बोलीं, 'रेप जैसी घटनाओं के लिए सभी धर्मों को एकजुट होना होगा'
82 वर्षीय बिलकिस दादी से ईटीवी भारत की टीम से विभिन्न विषयों पर बातचीत की, जिसमें किसान आंदोलन, कोरोना और लॉकडउन, शिक्षा और अर्थशास्त्र जैसे विषय शामिल हैं.