भोपाल : बिलियर्ड्स और स्नूकर में 24 से अधिक बार विश्व विजेता का टाइटल हासिल करने वाले पंकज आडवाणी मंगलवार को भोपाल पहुंचे हैं. वे यहां 88वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए हैं. इस प्रतियोगिता में पंकज क्वालीफायर का पहला मैच जीत चुके हैं. अपने साथी कमल चावला के साथ भोपाल में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की. जिसमें उन्हें तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी, और बताया कि आखिर कैसे बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे खेलों को देश में प्रमोट किया जा सकता है.
ओलंपिक में शामिल होने से देश को मिलेगा पदक
पंकज आडवाणी से जब पूछा गया कि ओलंपिक में अगर यह खेल होता है तो कितना फायदा होगा. इस पर पंकज आडवाणी का कहना था कि भले ही अभी खेल ओलंपिक में नहीं है, लेकिन इसमें भी बहुत अच्छे टैलेंट सामने आ रहे हैं. आने वाले समय में और भी कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नाम कमाएंगे. पंकज के अनुसार, अगर ओलंपिक में भी खेल शामिल होगा, जिसको लेकर खिलाड़ी और फेडरेशन भी प्रयास कर रही हैं, तो निश्चित ही भारत को ओलंपिक में पदक हासिल हो सकेंगे.
पढ़ें : पंकज आडवाणी ने दोहा में 24वां स्नूकर विश्व खिताब जीता
फेडरेशन में विवाद की खबरों पर बोले
फेडरेशन में इन दिनों पदाधिकारियों को लेकर आपसी विवाद की शिकायतें भी सामने आईं हैं, जिससे खिलाड़ियों का नुकसान हो रहा है. इसको लेकर पंकज का कहना है कि उन्होंने कई सुझाव भी फेडरेशन को दिए हैं, जिसमें पूर्व खिलाड़ियों को अगर फेडरेशन में शामिल किया जाए तो खेल का और भला होगा. उन्होंने कहा कि बिलियर्ड्स एसोसिएशन फेडरेशन में चल रही उठा-पटक के बीच कुछ निर्णय लेने की भी जरूरत है. जिसके तहत पुराने खिलाड़ियों को अगर फेडरेशन में शामिल किया जाता है, तो इसका भविष्य और बेहतर होगा. वहीं, खुद पर बायोपिक बनाने पर पंकज का कहना है कि उनके कैरेक्टर को रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे कलाकार बेहतर निभा सकते हैं.
कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया
पंकज आडवाणी के बताया कि कोविड की दूसरी लहर में वह घर में झाड़ू-पोछा लगाते थे. उन्होंने अपने खेल के अलावा यह चीजें भी सीखीं, क्योंकि करोना ने एक समय में लोगों को तोड़ा जरूर है, लेकिन आत्मनिर्भर भी बनाया है.