बिलासपुर: दिल्ली में करोड़ों के जेवरात चोरी के आरोपी लोकेश श्रीवास ने बड़ा खुलासा किया. जिसके बाद बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू की टीम कवर्धा के एक जिम पहुंची. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गई.
जिम में खर्च किये चोरी के 60 लाख: आरोपी लोकेश श्रीवास चोरी की रकम से कवर्धा में आलीशान जिम चला रहा था. इसके लिए उसने अपने साथी शिवा चंद्रवंशी को 60 लाख 65 हजार रुपये दिए थे. जो चोरी के थे. आरोपी ने इस आलीशान जिम में इक्वीपमेंट करीदने के लिए करीब 60 लाख 65 हजार रुपये खर्च किया था. आरोपी ने जिम के सामान के साथ साथ बाइक भी खरीदा था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस कवर्धा पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया.
"पूछताछ में लोकेश ने मुंगेली नाका के दो दुकान और मिनोचा कॉलोनी के एक मकान में चोरी करने की बात भी कबूल की है. पूछताछ में ही खुलासा यह हुआ कि उसने चोरी के रकम करीब 60 लाख 65 हजार से जिम का सामान खरीद कर अपने साथी शिवा चंद्रावंशी को दिया था." - प्रदीप आर्या, टीआई, सिविल लाइन थाना, बिलासपुर
जिम का सामान सहित बाइक जब्त: बिलासपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने जिम का सामान जब्त कर लिया है. लोकेश के घर से चोरी की रकम से खरीदी गई बाइक और चोरी करने में इस्तेमाल औजार भी बरामद कर लिया है.
दिल्ली के ज्वेलरी शॉप से किया था सोना चोरी: दरअसल, अंतर्राज्यीय चोर लोकेश ने दिल्ली के करोड़ों रुपये के सोने के जेवर चोरी किये थे. लोकेश का एक साथी कवर्धा में जिम चला रहा था. आरोपी लोकेश ने चोरी के रकम करीब 60 लाख 65 हजार रुपये से जिम का सामान खरीद कर अपने साथी को दिया था. इन चोरों ने बिलासपुर के 10 दुकानों से भी नगदी चोरी की थी. जिस मामले में बिलासपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने कवर्धा में दबीश दी. इस दौरान बिलासपुर पुलिस ने शिवा चंद्रावंशी को गिरफ्तार किया था. लेकिन शातिर चोर लोकेश श्रीवास खिड़की से कूदकर फरार हो गया था. जिसे बाद में दुर्ग के स्मृति नगर से गिरफ्तार किया था. उसके पास से 18.50 किलो सोने की जेवर 12.50 लाख रुपए नगद जब्त किया गया था. पूछताछ में आरोपी ने दिल्ली के ज्वेलरी शॉप से सोना चोरी का खुलासा किया था.