ETV Bharat / bharat

VIDEO: तेज रफ्तार बाइक का कहर, टक्कर से कई फीट हवा में उछली महिला, दोनों हाथ टूटे - Bike hit woman

उत्तराखंड के देहरादून थाना डालनवाला (Dehradun Dalanwala Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत मॉडल कॉलोनी में तेज रफ्तार बाइक चला रहे युवक ने दूध लेने जा रही महिला को टक्कर (Bike hit woman) मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

dehradun
देहरादून तेज रफ्तार बाइक का कहर.
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 6:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून थाना डालनवाला (Dehradun Dalanwala Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां मॉडल कॉलोनी में तेज रफ्तार से बाइक चला रहे युवक ने दूध लेने जा रही महिला को टक्कर (Bike hit woman) मार दी. टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला काफी दूर तक बाइक के साथ घिसटती चली गई. स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महिला के परिजनों द्वारा बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी गई और पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है. साथ ही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शक्ति सिंह निवासी मॉडल कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी रेनू मंगलवार शाम को डेयरी से दूध लेने जा रही थी, उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने रेनू को टक्कर (dehradun road accident) मार दी. टक्कर लगने की जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से रेनू को अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं मौके से बाइक सवार फरार हो गया.
पढ़ें-ब्रेक फेल होने पर पहाड़ी से टकराई पिकअप, दो घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर

टक्कर लगने से रेनू के दोनों हाथ टूट गए और ऑपरेशन के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाना डालनवाला (Dehradun Dalanwala Police Station) प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि घायल महिला के पति शक्ति सिंह द्वारा तहरीर दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज से युवक की तलाश कर रही है.

पुलिस ने लिया एक्शन: वहीं, इस दुर्घटना के संबंध में थाना डालनवाला पर अज्ञात मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध धारा 279/338 IPC में केस दर्ज किया गया है. चौकी प्रभारी आराघर के नेतृत्व में टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून थाना डालनवाला (Dehradun Dalanwala Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां मॉडल कॉलोनी में तेज रफ्तार से बाइक चला रहे युवक ने दूध लेने जा रही महिला को टक्कर (Bike hit woman) मार दी. टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला काफी दूर तक बाइक के साथ घिसटती चली गई. स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महिला के परिजनों द्वारा बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी गई और पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है. साथ ही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शक्ति सिंह निवासी मॉडल कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी रेनू मंगलवार शाम को डेयरी से दूध लेने जा रही थी, उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने रेनू को टक्कर (dehradun road accident) मार दी. टक्कर लगने की जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से रेनू को अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं मौके से बाइक सवार फरार हो गया.
पढ़ें-ब्रेक फेल होने पर पहाड़ी से टकराई पिकअप, दो घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर

टक्कर लगने से रेनू के दोनों हाथ टूट गए और ऑपरेशन के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाना डालनवाला (Dehradun Dalanwala Police Station) प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि घायल महिला के पति शक्ति सिंह द्वारा तहरीर दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज से युवक की तलाश कर रही है.

पुलिस ने लिया एक्शन: वहीं, इस दुर्घटना के संबंध में थाना डालनवाला पर अज्ञात मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध धारा 279/338 IPC में केस दर्ज किया गया है. चौकी प्रभारी आराघर के नेतृत्व में टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2022, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.