बेंगलुरु : कर्नाटक के मैसूर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान बाइक के हैंडल से पुलिस की लाठी लगने से एक युवक की मौत हो गई है. इस घटना से नाराज जनता ने पुलिस पर हमला कर दिया. यह घटना मैसूरु में हिंकल इलाके में हुई.
सूचना के मुताबिक जब वीवी पुरम ट्रैफिक पुलिस हिंकल रिंग रोड पर चेकिंग कर रही थी, एक बाइक सवार भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिस की लाठी उसकी बाइक के हैंडल टकरा गई, जिससे बाइक सवार ने बाइक पर अपना नियंत्रण खो दिया. इस बीच पीछे से आ रही वैन बाइक से टकरा गई.
घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इससे नाराज जनता ने पुलिस की गश्ती गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस के साथ मारपीट भी की.
बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस ने बाइक सवार को रोका था, उस समय उसने उस वक्त हेलमेट पहन रखा था, लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे रोका और युवक नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें - राजस्थान : जांच करने पहुंचे एएसआई पर छेड़छाड का आरोप, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
पुलिस ने अपने लाठी के जरिए बाइक को रोकने की कोशिश की लेकिन लाठी बाइक के हैंडल से टकरा गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इसके कारण सवार गिर गया और उसकी मौत हो गई.
घटना के सूचना मिलते ही डीसीपी गीता प्रसन्ना ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.