हल्द्वानी (उत्तराखंड): गूलरभोज में लालकुआं काशीपुर ट्रैक पर एक बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और क्षतिग्रस्त हो गई. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह से ट्रेन को कंट्रोल किया. लोको पायलट सूझ बूझ और सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, हादसे में युवक बच गया और बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. अब रेलवे ने बाइक को कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह के समय लालकुआं से डेमो एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही गूलरभोज के खंभा नंबर 19/11/10 के पास पहुंची. तभी आवासीय कॉलोनी से एक युवक निकला और रेलवे ट्रैक को पार करने का प्रयास किया. अचानक सामने आती बाइक को देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को किसी तरीके से संभालने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले ही बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई. घटना घटते ही युवक अपनी बाइक मौके पर छोड़कर रफूचक्कर हो गया.
ये भी पढ़ेंः Odisha Train Accident: दुर्घटना ग्रस्त ट्रेन में सवार NDRF जवान ने दी थी सबसे पहले जानकारी
इस घटना से ट्रेन में हड़कंप मच गया और लोग बाहर आ गए. लोको पायलट शक्ति कुमार के मुताबिक, वो खंभा नंबर 19/9/10 के पास पहुंचे, तभी एक युवक ने ट्रेन को देखने के बाद भी ट्रैक पार करने का असफल प्रयास किया. जिससे यह हादसा हुआ. उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह ट्रेन को कंट्रोल किया. जिसके बाद ट्रेन के इंजन के नीचे फंसी बाइक को किसी तरह से बाहर निकाला गया.
यह घटना गूलरभोज के पास हुई है. रेलवे सुरक्षा बल की टीम जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, इस ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है. -अमित वर्मा, प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं