हैदराबाद : सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो रहे हैं. आखिर यह वीडियो कुछ ऐसा ही है. इस वीडियो को देखकर आप यह तय नहीं कर पाएंगे कि यह बाइक है या ट्रक है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर कई लोग आप ही की तरह हैरान रह गए हैं.
वायरल हुआ यह वीडियो सिर्फ 11 सेकंड का है, लेकिन इसे देखने के बाद यकीनन आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक चला रहा है. लेकिन एक नन्ही सी बाइक पर ट्रक जितना लोड लेकर चल रहा है. इसे पीछे से देखने पर ऐसा लगता है मानों ट्रक जा रहा है, लेकिन असल में इतना सारा सामान एक बाइक ले कर जा रही है. इस गजब के जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हैं.
-
The little engine that could. 😳😬😂 pic.twitter.com/U5DtnXQdbX
— Fred Schultz (@fred035schultz) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The little engine that could. 😳😬😂 pic.twitter.com/U5DtnXQdbX
— Fred Schultz (@fred035schultz) October 29, 2021The little engine that could. 😳😬😂 pic.twitter.com/U5DtnXQdbX
— Fred Schultz (@fred035schultz) October 29, 2021
पढ़ें : जब शिवराज सिंह गाने लगे...महंगाई डायन खाए जात है, जाने वायरल वीडियो का सच
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी किसी को नहीं है, लेकिन इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान जरूर रह गया है.