ETV Bharat / bharat

Naxalite Killed In Police Encounter: बीजापुर में आधे घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया - चंद्रकांत गौवर्ना

Naxalite Killed In Police Encounter नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान भारी बारिश में भी जारी है. ऐसे ही एक अभियान के दौरान शनिवार को पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया. संभलते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए पुलिस ने उन्हें जंगल में भागने को मजबूर कर दिया.

Naxalite Killed In Police Encounter
मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 9:04 PM IST

मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया

बीजापुर: मानसून सीजन में भी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. नक्सलियों के कैंप ध्वस्त करने के साथ ही उनके मंसूबों को भी पुलिस के जवान फेल कर रहे हैं. ऐसा ही एक नक्सली मंसूबा शनिवार को पुलिस ने फेल कर दिया. केशामुंडी जंगल पहाड़ में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस टीम ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई ने नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया. इस मुठभेढ़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराने के साथ ही पिस्टल मैग्जीन और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है.

10 से 15 नक्सलियों की सूचना पर सर्च करने पहुंची थी टीम: थाना भैरमगढ़ और जांगला के सीमावर्ती ग्राम पोटेनार-केशामुण्डी के जंगल पहाड़ में नक्सली संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10-15 सशस्त्र नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना 21 जुलाई को मिला. इस पर डीआरजी, बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 222वीं वाहिनी की संयुक्त टीम को रवाना किया गया. 22 जुलाई यानी शनिवार की सुबह केशामुंडी जंगल पहाड़ में सर्चिंग के दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अधांधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. पुलिस के ताबड़तोड़ हमले से पस्त नक्सली जंगल और पहाड़ की आड़ लेकर भाग निकले.

पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली. फायरिंग रुकने पर आसपास सर्चिंग की गई. इस दौरान केशामुण्डी के जंगल पहाड़ से एक पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ. शव के पास से 1 पिस्टल, 2 राउंड मैग्जीन भी बरामद किया गया. घटनास्थल के आसपास नक्सली डेरा से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टिक, फ्यूज वायर, पिट्ठू बैग, नक्सली ड्रेस, नक्सली साहित्य के साथ ही दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए. -चंद्रकांत गौवर्ना, एएसपी बीजापुर

Chhattisgarh Odisha Police Meeting छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पुलिस अधिकारियों की बंद कमरे में हाईलेवल मीटिंग
Operation Monsoon Against Naxalites: मानसून सीजन में भी नक्सलियों का पीछा नहीं छोडे़गी फोर्स
Operation Monsoon Against Naxalites: मानसून में नक्सली मोर्चे पर जवानों ने 3 साल में 36 माओवादी कैडर को मार गिराया

तीन से चार नक्सलियों के घायल होने का अनुमान: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटनास्थल के आसपास झाड़ियों पर खून के धब्बे मिले हैं और घसीटने के निशान देखे गए. पुलिस टीम ने 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने की संभावना जताई है.

मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया

बीजापुर: मानसून सीजन में भी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. नक्सलियों के कैंप ध्वस्त करने के साथ ही उनके मंसूबों को भी पुलिस के जवान फेल कर रहे हैं. ऐसा ही एक नक्सली मंसूबा शनिवार को पुलिस ने फेल कर दिया. केशामुंडी जंगल पहाड़ में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस टीम ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई ने नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया. इस मुठभेढ़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराने के साथ ही पिस्टल मैग्जीन और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है.

10 से 15 नक्सलियों की सूचना पर सर्च करने पहुंची थी टीम: थाना भैरमगढ़ और जांगला के सीमावर्ती ग्राम पोटेनार-केशामुण्डी के जंगल पहाड़ में नक्सली संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10-15 सशस्त्र नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना 21 जुलाई को मिला. इस पर डीआरजी, बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 222वीं वाहिनी की संयुक्त टीम को रवाना किया गया. 22 जुलाई यानी शनिवार की सुबह केशामुंडी जंगल पहाड़ में सर्चिंग के दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अधांधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. पुलिस के ताबड़तोड़ हमले से पस्त नक्सली जंगल और पहाड़ की आड़ लेकर भाग निकले.

पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली. फायरिंग रुकने पर आसपास सर्चिंग की गई. इस दौरान केशामुण्डी के जंगल पहाड़ से एक पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ. शव के पास से 1 पिस्टल, 2 राउंड मैग्जीन भी बरामद किया गया. घटनास्थल के आसपास नक्सली डेरा से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टिक, फ्यूज वायर, पिट्ठू बैग, नक्सली ड्रेस, नक्सली साहित्य के साथ ही दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए. -चंद्रकांत गौवर्ना, एएसपी बीजापुर

Chhattisgarh Odisha Police Meeting छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पुलिस अधिकारियों की बंद कमरे में हाईलेवल मीटिंग
Operation Monsoon Against Naxalites: मानसून सीजन में भी नक्सलियों का पीछा नहीं छोडे़गी फोर्स
Operation Monsoon Against Naxalites: मानसून में नक्सली मोर्चे पर जवानों ने 3 साल में 36 माओवादी कैडर को मार गिराया

तीन से चार नक्सलियों के घायल होने का अनुमान: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटनास्थल के आसपास झाड़ियों पर खून के धब्बे मिले हैं और घसीटने के निशान देखे गए. पुलिस टीम ने 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.