अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के संगमनेर कस्बे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक हिंदू लड़की को शहर से अगवा कर बिहार ले जाने का प्रयास का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले दो युवकों ने महाराष्ट्र आकर युवती के अपहरण की कोशिश की है. इस लड़की से दोनों युवकों की पहचान मोबाइल पर पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. संगमनेर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
संगमनेर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवकों के नाम अकरम शहाबुद्दीन शेख और नेमातुल्ला शेख हैं. दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस ने युवकों से पूछताछ के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पबजी और व्हाट्सएप के जरिए बिहार राज्य के दो लड़कों की संगमनेर की एक हिंदू लड़की से जान पहचान हो गई थी. इसके बाद दोनों युवती से मिलने संगमनेर पहुंचे थे. इन दोनों युवकों ने लड़की को अगवा करने की कोशिश की लेकिन समय रहते लड़की के चिल्लाने पर स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े.
स्थानीय लोगों ने समय रहते लड़की की मदद की और दोनों लड़कों को पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने संगमनेर पुलिस को सौंप दिया. संगमनेर पुलिस ने अकरम शहाबुद्दीन शेख और नेमातुल्ला शेख को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण का मुद्दा भी गरमाया था. अब व्हाट्सएप के जरिए लड़की के अपहरण की घटना सामने आई है.