पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे, तब 1800 विशेष अतिथियों में बिहार के भी तीन परिवार मौजूद रहेंगे. अमृत सरोवर योजना के तहत बढ़िया काम करने वाले जिन 50 मनरेगा मजदूर परिवार को बतौर मेहमान बुलाया गया है, इनमें ये तीनों परिवार के सदस्य शामिल हैं. इनमें मोतिहारी, खगड़िया और किशनगंज का परिवार शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bihar News : मनरेगा मजदूर कविता देवी को सम्मान.. लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बनेंगी विशेष अतिथि
खगड़िया की जीरा देवी को आया बुलावा: खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के कामाथान गांव की रहने वाली जीरा देवी और उनके पति अर्जुन मुखिया को स्पेशल गेस्ट के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आमंत्रित किया गया है. मत्स्य विभाग के द्वारा अनुदान मिलने पर जीरा देवी ने अपने पति के साथ मिलकर मछली पालन का काम शुरू किया था. घर में ही सात टैंक से मछली पालन कर सालाना दो लाख से ज्यादा का शुद्ध मुनाफा प्राप्त करते हैं. दोनों पति-पत्नी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. याद दिलाएं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब विश्वास यात्रा के दौरान खगड़िया आए थे, तब उन्होंने जीरा देवी से मुलाकात की थी.
क्या कहती हैं जीरा देवी?: स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रण मिलने से दोनों पति-पत्नी काफी खुश हैं. जीरा देवी कहती हैं कि एक तो इतने बड़े कार्यक्रम के लिए बुलावा आया है, दूसरी पहली बार हवाई जहाज में बैठेंगी. वहीं उनके पति अर्जुन मुखिया कहते हैं कि हमलोग काफी गरीब परिवार से आते हैं. अनुदान राशि से मत्स्य पालन शुरू किया था. मेहनत और सरकारी मदद से अब घर के हालात बदल गए हैं.
मोतिहारी के विश्वनाथ और सुमित्रा देवी को आमंत्रण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए पूर्वी चंपारण के मोतिहारी सदर प्रखंड के राम सिंह छतौनी पंचायत स्थित महंगुआ गांव के रहने वाले मनरेगा मजदूर विश्वनाथ साह और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी को भी बुलाया गया है. गरीब परिवार से आने वाले ये दोनों पति-पत्नी अमृत सरोवर योजना के तहत पोखर उड़ाही का काम करते हैं. रविवार को दोनों ने पटना से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ी.
आमंत्रण मिलने पर क्या बोलीं सुमित्रा?: सुमित्रा देवी ने बताया कि पिछले दो साल से वह मनरेगा में काम करती है, जिससे घर में कुछ मदद हो जाती है. प्रधानमंत्री के तरफ से चिट्ठी के साथ-साथ दिल्ली जाने के लिए टिकट भी भेजा गया है. काफी खुशी महसूस हो रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताती हैं. वहीं उनके पति ने बताया कि बचपन से मजदूरी करके परिवार को चलाया है. मनरेगा के अलावा भी मजदूरी करता हूं.
किशनगंज के उपेंद्र राम और कविता देवी को आमंत्रण: उधर, किशनगंज जिले के उपेंद्र राम और उनकी पत्नी कविता देवी को भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बुलावा आया है. किशगंज प्रखंड के चकला गांव की मनरेगा मजदूर कविता देवी और उनके पति उपेंद्र राम का चयन अमृत सरोवर योजना के तहत बेहतर कार्य के लिए किया गया है. पिछले तीन सालों से दोनों दंपती मनरेगा मजदूर के तौर पर काम करते हैं.
कविता देवी ने क्या कहा?: 15 अगस्त पर होने वाले समारोह के लिए बुलावा आने से कविता देवी काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि 3 साल से हमलोग अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण के लिए काम करते हैं. हमलोग बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मेहमान के रूप में वहां मौजूद रहेंगे. हवाई जहाज से दोनों पति-पत्नी दिल्ली जाएंगे. आमंत्रण पत्र के साथ-साथ टिकट भी भेजा गया है. हमारे लिए गर्व का पल है.