ETV Bharat / bharat

बिहार के दो युवक सऊदी में फंसे, VIDEO बनाकर भारत सरकार से लगाई गुहार

Youths Trapped In Saudi: सउदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिहार के मुजफ्फरपुर के दो युवकों से लाखों की ठगी की गई है. अब दोनों वहां पर जाकर बुरी तरह से फंस गए हैं. उनके परिजनों ने जिलाधिकारी के पास उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई है.

बिहार के दो युवक सऊदी में फंसे
बिहार के दो युवक सऊदी में फंसे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 2:32 PM IST

सऊदी में फंसे आफताब शेख

मुजफ्फरपुरः दलाल के माध्यम से पलंबर का काम करने सऊदी अरब गए बिहार के दो युवक वहां परेशान हैं. उन्हें नौकरी के नाम पर झांसा दिया गया है. मुजफ्फरपुर के चंगेल पंचायत के आफताब हुसैन की पत्नी साइदा बानो ने मंगलवार को एसडीओ पूर्वी अमित कुमार से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. एसडीओ ने आफताब को वापस बुलाने की पहल करने का आश्वासन दिया है.

मुजफ्फरपुर के युवक सऊदी में फंसेः बताया जाता है कि दलाल ने 1.5 लाख रुपये लेकर 12 मार्च को आफताब को सऊदी भेजा था, लेकिन जिस कंपनी में काम करने के लिए भेजा गया, वहां पता चला कि उस नाम की कोई कंपनी ही नहीं है. जिसके बाद वह बिना काम के किसी तरह वहां रह रहा था. उसने वापस आने के लिए इंडियन एंबेसी से भी संपर्क किया. इसी बीच परिवार वालों को एक वीडियो संदेश मिला कि उसका वीजा और पासपोर्ट रख लिया गया है.

ठगी का शिकार हुआ आफताबः इसी तरह औराई की भलूरा पंचायत के मिश्रौलिया जोगोलिया गांव निवासी हारूण शेख का पुत्र आफताब शेख भी सऊदी अरब में ठगी का शिकार होकर फंसा हुआ है. वह बीते 8 महीना से सऊदी अरब के रियाद में नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. नौकरी तो दूर की बात अब जिस कंपनी में काम के लिए गया था वह कंपनी उसे भारत लौटने के लिए इकरारनामा पत्र भी नहीं दे रही है. जिस कारण भारतीय दूतावास उसे भारत लौटने का वीजा भी नहीं दे रहा है.

"नौकरी के नाम पर मुझसे ठगी की गया है. यहां बुरी तरह फंस गया हूं. घर से अब तक लाखों रुपये मंगा कर किसी तरह खाना खाकर जिंदा हूं. भारतीय एंबेसी के भी चक्कर लगाए अब थक चुका हूं. मुझे किसी तरह यहां से बुलाया जाए"- आफताब शेख, पीड़ित मजदूर

भारत सरकार से मदद की गुहारः पीड़ित ने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित मजदूर आफताब शेख ने वीडियो में बताया कि मधुबनी जिला के परसौनी गांव का अरशद ने उससे डेढ़ लाख रुपये लेकर दिल्ली के तैमूर नगर से अल अहमदी कंपनी में मजदूरी करने के लिए भेजा था. एजेंट ने उसे भेज तो दिया, मगर वहां जाकर उसे न तो काम मिला और न ही खाने-पीने का पैसा दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः सऊदी में फंसे युवक की खुदकुशी की धमकी, सुषमा बोलीं- 'ऐसा नहीं सोचते, हम हैं ना'

ये भी पढ़ेंः थाइलैंड गए सिवान के चार युवक म्यामांर में फंसे, वापसी के लिए चार लाख की डिमांड

ये भी पढ़ेंः मुंबई के बाद दुबई में फंसे लोगों ने मांगी सोनू सूद से मदद

सऊदी में फंसे आफताब शेख

मुजफ्फरपुरः दलाल के माध्यम से पलंबर का काम करने सऊदी अरब गए बिहार के दो युवक वहां परेशान हैं. उन्हें नौकरी के नाम पर झांसा दिया गया है. मुजफ्फरपुर के चंगेल पंचायत के आफताब हुसैन की पत्नी साइदा बानो ने मंगलवार को एसडीओ पूर्वी अमित कुमार से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. एसडीओ ने आफताब को वापस बुलाने की पहल करने का आश्वासन दिया है.

मुजफ्फरपुर के युवक सऊदी में फंसेः बताया जाता है कि दलाल ने 1.5 लाख रुपये लेकर 12 मार्च को आफताब को सऊदी भेजा था, लेकिन जिस कंपनी में काम करने के लिए भेजा गया, वहां पता चला कि उस नाम की कोई कंपनी ही नहीं है. जिसके बाद वह बिना काम के किसी तरह वहां रह रहा था. उसने वापस आने के लिए इंडियन एंबेसी से भी संपर्क किया. इसी बीच परिवार वालों को एक वीडियो संदेश मिला कि उसका वीजा और पासपोर्ट रख लिया गया है.

ठगी का शिकार हुआ आफताबः इसी तरह औराई की भलूरा पंचायत के मिश्रौलिया जोगोलिया गांव निवासी हारूण शेख का पुत्र आफताब शेख भी सऊदी अरब में ठगी का शिकार होकर फंसा हुआ है. वह बीते 8 महीना से सऊदी अरब के रियाद में नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. नौकरी तो दूर की बात अब जिस कंपनी में काम के लिए गया था वह कंपनी उसे भारत लौटने के लिए इकरारनामा पत्र भी नहीं दे रही है. जिस कारण भारतीय दूतावास उसे भारत लौटने का वीजा भी नहीं दे रहा है.

"नौकरी के नाम पर मुझसे ठगी की गया है. यहां बुरी तरह फंस गया हूं. घर से अब तक लाखों रुपये मंगा कर किसी तरह खाना खाकर जिंदा हूं. भारतीय एंबेसी के भी चक्कर लगाए अब थक चुका हूं. मुझे किसी तरह यहां से बुलाया जाए"- आफताब शेख, पीड़ित मजदूर

भारत सरकार से मदद की गुहारः पीड़ित ने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित मजदूर आफताब शेख ने वीडियो में बताया कि मधुबनी जिला के परसौनी गांव का अरशद ने उससे डेढ़ लाख रुपये लेकर दिल्ली के तैमूर नगर से अल अहमदी कंपनी में मजदूरी करने के लिए भेजा था. एजेंट ने उसे भेज तो दिया, मगर वहां जाकर उसे न तो काम मिला और न ही खाने-पीने का पैसा दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः सऊदी में फंसे युवक की खुदकुशी की धमकी, सुषमा बोलीं- 'ऐसा नहीं सोचते, हम हैं ना'

ये भी पढ़ेंः थाइलैंड गए सिवान के चार युवक म्यामांर में फंसे, वापसी के लिए चार लाख की डिमांड

ये भी पढ़ेंः मुंबई के बाद दुबई में फंसे लोगों ने मांगी सोनू सूद से मदद

Last Updated : Dec 6, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.