ETV Bharat / bharat

नीतीश के मंत्री का अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान, कहा- 'दुर्गा मइया से आग्रह है कि उनको समाप्त कर दें'

Ashok Choudhary On Amit Shah: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने मां दुर्गा से उनको समाप्त करने की कामना की है. नीतीश के मंत्री के बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल मचना तय है.

अशोक चौधरी का अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान
अशोक चौधरी का अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 8:15 AM IST

मंत्री अशोक चौधरी

वैशाली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए छठी मइया से बिहार को जंगलराज और पलटूराम से मुक्त करने की प्रार्थना की तो नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने उनको (अमित शाह) ही समाप्त करने की बात कर दी. उन्होंने कहा, 'मैं दुर्गा मइया से आग्रह करता हूं कि उनको समाप्त कर दें.'

क्या अमित शाह का वध चाहते हैं अशोक चौधरी?: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने वैशाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो मां दुर्गा से आग्रह करते हैं कि उनका समाप्त कर दें. मंत्री ने कहा कि जिस तरह माता रानी ने महिषासुर का वध किया था, उसी तरह से उन लोगों का भी दुर्गा मइया कल्याण करें.

"हमलोग भी दुर्गा मइया से आग्रह करते हैं कि उनको समाप्त कर दे. जैसे महिषासुर का माता रानी ने वध किया था, वैसे ही इन सब लोगों का माता रानी कल्याण करें"- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

अमित शाह के बिहार दौरे से फर्क नहीं पड़ेगा: अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी काफी कमजोर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इतनी कमजोर है कि उनका खाता भी नहीं खुलेगा. इसलिए अमित शाह को एक-दो बार नहीं बल्कि पचास से सौ बार यहां आना पड़ेगा, तब जाकर एक-आध सीट शायद जीत पाएंगे.

नीतीश कुमार पर क्या बोले थे अमित शाह?: दरअसल रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में किसान महासभा की रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पहले बिहार वासियों को छठ महापर्व की शुभकामना दी. उसके बाद कहा, 'अभी से ही छठ का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. मैं छठी मइया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो.'

  • सबसे पहले मैं आप सभी बिहार की जनता को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अभी से ही छठ का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूँ, कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो।

    : माननीय केंद्रीय गृह एवं… pic.twitter.com/F7kSi68VOq

    — BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें:

'छठी मइया से प्रार्थना है कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति दें', मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह- '2025 में बनेगी BJP की सरकार'

Amit Shah Bihar visit: नीतीश सरकार ने जाति गणना रिपोर्ट जारी कर बीजेपी को दिया था 'शह', गृहमंत्री ने किया बचाव

'बिहार में जातीय गणना में गलत हुआ है तो पूरे देश में करा लें', तेजस्वी यादव का अमित शाह को जवाब

Amit Shah के आने-जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, उमेश कुशवाहा बोले- 'बिहारियों को ठगा और छला है'

मंत्री अशोक चौधरी

वैशाली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए छठी मइया से बिहार को जंगलराज और पलटूराम से मुक्त करने की प्रार्थना की तो नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने उनको (अमित शाह) ही समाप्त करने की बात कर दी. उन्होंने कहा, 'मैं दुर्गा मइया से आग्रह करता हूं कि उनको समाप्त कर दें.'

क्या अमित शाह का वध चाहते हैं अशोक चौधरी?: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने वैशाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो मां दुर्गा से आग्रह करते हैं कि उनका समाप्त कर दें. मंत्री ने कहा कि जिस तरह माता रानी ने महिषासुर का वध किया था, उसी तरह से उन लोगों का भी दुर्गा मइया कल्याण करें.

"हमलोग भी दुर्गा मइया से आग्रह करते हैं कि उनको समाप्त कर दे. जैसे महिषासुर का माता रानी ने वध किया था, वैसे ही इन सब लोगों का माता रानी कल्याण करें"- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

अमित शाह के बिहार दौरे से फर्क नहीं पड़ेगा: अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी काफी कमजोर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इतनी कमजोर है कि उनका खाता भी नहीं खुलेगा. इसलिए अमित शाह को एक-दो बार नहीं बल्कि पचास से सौ बार यहां आना पड़ेगा, तब जाकर एक-आध सीट शायद जीत पाएंगे.

नीतीश कुमार पर क्या बोले थे अमित शाह?: दरअसल रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में किसान महासभा की रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पहले बिहार वासियों को छठ महापर्व की शुभकामना दी. उसके बाद कहा, 'अभी से ही छठ का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. मैं छठी मइया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो.'

  • सबसे पहले मैं आप सभी बिहार की जनता को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अभी से ही छठ का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूँ, कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो।

    : माननीय केंद्रीय गृह एवं… pic.twitter.com/F7kSi68VOq

    — BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें:

'छठी मइया से प्रार्थना है कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति दें', मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह- '2025 में बनेगी BJP की सरकार'

Amit Shah Bihar visit: नीतीश सरकार ने जाति गणना रिपोर्ट जारी कर बीजेपी को दिया था 'शह', गृहमंत्री ने किया बचाव

'बिहार में जातीय गणना में गलत हुआ है तो पूरे देश में करा लें', तेजस्वी यादव का अमित शाह को जवाब

Amit Shah के आने-जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, उमेश कुशवाहा बोले- 'बिहारियों को ठगा और छला है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.