वैशाली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए छठी मइया से बिहार को जंगलराज और पलटूराम से मुक्त करने की प्रार्थना की तो नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने उनको (अमित शाह) ही समाप्त करने की बात कर दी. उन्होंने कहा, 'मैं दुर्गा मइया से आग्रह करता हूं कि उनको समाप्त कर दें.'
क्या अमित शाह का वध चाहते हैं अशोक चौधरी?: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने वैशाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो मां दुर्गा से आग्रह करते हैं कि उनका समाप्त कर दें. मंत्री ने कहा कि जिस तरह माता रानी ने महिषासुर का वध किया था, उसी तरह से उन लोगों का भी दुर्गा मइया कल्याण करें.
"हमलोग भी दुर्गा मइया से आग्रह करते हैं कि उनको समाप्त कर दे. जैसे महिषासुर का माता रानी ने वध किया था, वैसे ही इन सब लोगों का माता रानी कल्याण करें"- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
अमित शाह के बिहार दौरे से फर्क नहीं पड़ेगा: अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी काफी कमजोर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इतनी कमजोर है कि उनका खाता भी नहीं खुलेगा. इसलिए अमित शाह को एक-दो बार नहीं बल्कि पचास से सौ बार यहां आना पड़ेगा, तब जाकर एक-आध सीट शायद जीत पाएंगे.
नीतीश कुमार पर क्या बोले थे अमित शाह?: दरअसल रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में किसान महासभा की रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पहले बिहार वासियों को छठ महापर्व की शुभकामना दी. उसके बाद कहा, 'अभी से ही छठ का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. मैं छठी मइया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो.'
-
सबसे पहले मैं आप सभी बिहार की जनता को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अभी से ही छठ का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूँ, कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
: माननीय केंद्रीय गृह एवं… pic.twitter.com/F7kSi68VOq
">सबसे पहले मैं आप सभी बिहार की जनता को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अभी से ही छठ का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूँ, कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 5, 2023
: माननीय केंद्रीय गृह एवं… pic.twitter.com/F7kSi68VOqसबसे पहले मैं आप सभी बिहार की जनता को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अभी से ही छठ का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूँ, कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 5, 2023
: माननीय केंद्रीय गृह एवं… pic.twitter.com/F7kSi68VOq
ये भी पढ़ें:
'बिहार में जातीय गणना में गलत हुआ है तो पूरे देश में करा लें', तेजस्वी यादव का अमित शाह को जवाब
Amit Shah के आने-जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, उमेश कुशवाहा बोले- 'बिहारियों को ठगा और छला है'