ETV Bharat / bharat

Nitish Kumar Delhi Visit: पहले दिन अटल जी को दी श्रद्धांजलि, दूसरे दिन केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात - INDIA Alliance

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. जहां पहले दिन उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी. वहीं दूसरे दिन दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले उनका ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.

नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर
नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 10:17 PM IST

देखें रिपोर्ट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली दौरे के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मिल सकते हैं. हालांकि बुधवार को दिन भर चर्चा रही कि वह दिल्ली के सीएम से मिल सकते हैं लेकिन ये मुलाकात नहीं हो पाई है. इस महीने के अंत में मुंबई में प्रस्तावित इंडिया गठबंधन के एजेंडे को लेकर सीएम विपक्षी नेताओं से मिलकर चर्चा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'Nitish Kumar विपक्ष की आवाज हैं, किसी पद के उम्मीदवार नहीं'- CM के दिल्ली दौरे पर प्रवक्ता नीरज का बयान

नीतीश कुमार ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि: इससे पहले नीतीश कुमार ने 'अटल समाधि स्थल' पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सीएम ने कहा, 'हमलोग अटलजी को बहुत सम्मान करते हैं. वह भी मुझसे बहुत स्नेह रखते थे. मैं उनको कभी नहीं भूला सकता. जब मैंने पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब वह वहां मौजूद थे.'

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी: बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन भी था. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह में ही ट्वीट कर उनको बधाई दे दी थी. बिहार के सीएम ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है."

  • दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।@ArvindKejriwal

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक: लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार की पहल पर ही पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. जिसमें 17 दलों के नेताओं ने शिरकत की. बाद में दूसरे दौर की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें 26 दलों के नेता शामिल हुए थे. वहां आपसी सहमति से INDIA गठबंधन के नाम का ऐलान हुआ था. अब तीसरे दौर की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी. चर्चा है कि वहां इंडिया के संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की घोषणा हो सकती है.

बीजेपी नेताओं ने बोला हमला: नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल की संभावित मुलाकात पर बिहार में सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम से बिहार नहीं संभाल रहा तो देश क्या संभालेंगे. वहीं, सुशील मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में न तो कई बड़ा नेता महागठबंधन से जुड़ा और न ही कोई दल विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बना. इससे उलट उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपी सिंह और जीतनराम मांझी जैसे नेता उनका साथ छोड़कर हमारे साथ आ गए. वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे बारात में शामिल होने जा रहे हैं, जहां दूल्हे का पता ही नहीं है.

"इस देश में क्या फर्क पड़ता है कि नीतीश कुमार जी किससे मिलते हैं. फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार 2024 में बनेगी. नीतीश कुमार से बिहार संभल ही नहीं रहा है तो वह देश की क्या बात करते हैं"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

"नीतीश कुमार सपना देख रहे हैं. पिछले एक साल के दौरान महागठबंधन से कितने घटक दल जुड़े, यह भी उन्हें बताना चाहिए. उल्टे उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपी सिंह और जीतनराम मांझी सरीखे नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया. भाजपा में लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी है."- सुशील कुमार मोदी, सांसद, बीजेपी

जेडीयू का बीजेपी पर पलटवार: वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार वास्तव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपने को सच करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. विपक्षी एकता की मुहिम के शिल्पकार नीतीश कुमार हैं. इसी वजह से भाजपा खेमे में बेचैनी है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आदरणीय नरेंद्र मोदी और बीजेपी परेशानी में है, बेचैन है. जो विपक्ष का गठबंधन इंडिया बना है, उसके दूरगामी नतीजे आएंगे. जो भारतीय जनता पार्टी की उन्माद की राजनीति के ताबूत में अंतिम किल ठोकने जैसा होगा"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

देखें रिपोर्ट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली दौरे के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मिल सकते हैं. हालांकि बुधवार को दिन भर चर्चा रही कि वह दिल्ली के सीएम से मिल सकते हैं लेकिन ये मुलाकात नहीं हो पाई है. इस महीने के अंत में मुंबई में प्रस्तावित इंडिया गठबंधन के एजेंडे को लेकर सीएम विपक्षी नेताओं से मिलकर चर्चा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'Nitish Kumar विपक्ष की आवाज हैं, किसी पद के उम्मीदवार नहीं'- CM के दिल्ली दौरे पर प्रवक्ता नीरज का बयान

नीतीश कुमार ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि: इससे पहले नीतीश कुमार ने 'अटल समाधि स्थल' पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सीएम ने कहा, 'हमलोग अटलजी को बहुत सम्मान करते हैं. वह भी मुझसे बहुत स्नेह रखते थे. मैं उनको कभी नहीं भूला सकता. जब मैंने पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब वह वहां मौजूद थे.'

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी: बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन भी था. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह में ही ट्वीट कर उनको बधाई दे दी थी. बिहार के सीएम ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है."

  • दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।@ArvindKejriwal

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक: लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार की पहल पर ही पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. जिसमें 17 दलों के नेताओं ने शिरकत की. बाद में दूसरे दौर की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें 26 दलों के नेता शामिल हुए थे. वहां आपसी सहमति से INDIA गठबंधन के नाम का ऐलान हुआ था. अब तीसरे दौर की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी. चर्चा है कि वहां इंडिया के संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की घोषणा हो सकती है.

बीजेपी नेताओं ने बोला हमला: नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल की संभावित मुलाकात पर बिहार में सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम से बिहार नहीं संभाल रहा तो देश क्या संभालेंगे. वहीं, सुशील मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में न तो कई बड़ा नेता महागठबंधन से जुड़ा और न ही कोई दल विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बना. इससे उलट उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपी सिंह और जीतनराम मांझी जैसे नेता उनका साथ छोड़कर हमारे साथ आ गए. वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे बारात में शामिल होने जा रहे हैं, जहां दूल्हे का पता ही नहीं है.

"इस देश में क्या फर्क पड़ता है कि नीतीश कुमार जी किससे मिलते हैं. फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार 2024 में बनेगी. नीतीश कुमार से बिहार संभल ही नहीं रहा है तो वह देश की क्या बात करते हैं"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

"नीतीश कुमार सपना देख रहे हैं. पिछले एक साल के दौरान महागठबंधन से कितने घटक दल जुड़े, यह भी उन्हें बताना चाहिए. उल्टे उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपी सिंह और जीतनराम मांझी सरीखे नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया. भाजपा में लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी है."- सुशील कुमार मोदी, सांसद, बीजेपी

जेडीयू का बीजेपी पर पलटवार: वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार वास्तव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपने को सच करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. विपक्षी एकता की मुहिम के शिल्पकार नीतीश कुमार हैं. इसी वजह से भाजपा खेमे में बेचैनी है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आदरणीय नरेंद्र मोदी और बीजेपी परेशानी में है, बेचैन है. जो विपक्ष का गठबंधन इंडिया बना है, उसके दूरगामी नतीजे आएंगे. जो भारतीय जनता पार्टी की उन्माद की राजनीति के ताबूत में अंतिम किल ठोकने जैसा होगा"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

Last Updated : Aug 16, 2023, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.