ETV Bharat / bharat

पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन, CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

Bihar Business Connect 2023: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औपचारिक तौर पर शुभारंभ किया. इससे पहले दिन के दूसरे सत्र में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश पर चर्चा हुई थी. फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में 15 प्रमुख उद्योगों के साथ 10,304.91 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर किए गए.

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 12:50 PM IST

  • #Live: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार बिजनेस कनेक्ट -2023 प्लेनरी सेशनकाउद्घाटन। https://t.co/dzMRLArEaL

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन किया जा रहा है. ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का विधिवत उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. सीएम की मौजूदगी में प्रमुख कंपनियों और उद्योग विभाग के बीच बिहार में निवेश प्रस्ताव से संबंधित समझौता पर आज हस्ताक्षर भी होगा. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ इस मौके पर मौजूद हैं.

पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट: 13 दिसंबर से ही पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 चल रहा है. अभी तक 26000 करोड़ से अधिक का निवेश का करार हुआ है. बिहार में 44 कंपनियां अपना उद्योग लगाएंगी. खाद्य संस्करण, वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग और आईटी क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश बढ़ाने पर चर्चा हो रही है. उत्तर बिहार में निवेश के लिए सबसे अधिक प्रस्ताव मिले हैं. मधुबनी, मुजफ्फरपुर और चंपारण जैसे जिलों में निवेश को लेकर उद्योगपति रुचि ले रहे हैं.

पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट
पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट

निवेशकों को लुभाने की कोशिश: उद्योगपतियों को रिझाने के लिए बिहार सरकार की ओर से लगातार प्रयास हो रहे हैं. सरकार उद्योगपतियों को हर तरह की सुविधा मुहैया करने का वादा भी कर रही हैं. बिहार में उद्योग के लिए आधारभूत संरचना सड़क और बिजली की बेहतर स्थिति हुई है और यहां सस्ता श्रम भी है. बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण भी दिया है. यह भी एक बड़ा कारण है कि उद्योगपतियों को बिहार में निवेश करने के लिए सोचने पर मजबूर कर रहा है.

10,304.91 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर: बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के तहत फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय निवेश के लिए कुल 10,304.91 करोड़ रुपये के 15 समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. ये साझेदारियां बिहार के फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगी.

"राज्य में निवेश के लिए जो भी जरूरी है, वह सरकार मुहैया करा रही है. उद्योग विभाग के डेडिकेशन और सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीतियों से बिहार अब उद्योग के लिए जाना जाएगा. यहां 7000 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. सुदूर गांवों में भी लोगों को 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है. 10-15 सालों में बिहार में व्यापक परिवर्तन आया है. सरकार की औद्योगिक नीतियों से बेहतर माहौल बना है. निश्चित रूप से बिहार लैंड ऑफ हिस्ट्री से लैंड ऑफ इंडस्ट्री की ओर अग्रसर हुआ है"- संजय कुमार झा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें:

बिहार बिजनेस कनेक्ट में उद्योगपतियों का लगा जमावड़ा, हजारों करोड़ के MoU पर साइन, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022: उद्योग मंत्री बोले- 'ग्रास रूट लेबल से बिहार में परिवर्तन चाह रहे हैं'

'जब तक सरकार पर लालू का साया, निवेशक जल्दी नहीं आयेंगे बिहार'- सुशील मोदी का 'बिजनेस कनेक्ट' पर तंज

बिहार इन्वेस्टर समिट: उद्योगपतियों ने उठाया लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा, DGP बोले- 'बिहार में कानून का राज'

  • #Live: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार बिजनेस कनेक्ट -2023 प्लेनरी सेशनकाउद्घाटन। https://t.co/dzMRLArEaL

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन किया जा रहा है. ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का विधिवत उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. सीएम की मौजूदगी में प्रमुख कंपनियों और उद्योग विभाग के बीच बिहार में निवेश प्रस्ताव से संबंधित समझौता पर आज हस्ताक्षर भी होगा. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ इस मौके पर मौजूद हैं.

पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट: 13 दिसंबर से ही पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 चल रहा है. अभी तक 26000 करोड़ से अधिक का निवेश का करार हुआ है. बिहार में 44 कंपनियां अपना उद्योग लगाएंगी. खाद्य संस्करण, वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग और आईटी क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश बढ़ाने पर चर्चा हो रही है. उत्तर बिहार में निवेश के लिए सबसे अधिक प्रस्ताव मिले हैं. मधुबनी, मुजफ्फरपुर और चंपारण जैसे जिलों में निवेश को लेकर उद्योगपति रुचि ले रहे हैं.

पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट
पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट

निवेशकों को लुभाने की कोशिश: उद्योगपतियों को रिझाने के लिए बिहार सरकार की ओर से लगातार प्रयास हो रहे हैं. सरकार उद्योगपतियों को हर तरह की सुविधा मुहैया करने का वादा भी कर रही हैं. बिहार में उद्योग के लिए आधारभूत संरचना सड़क और बिजली की बेहतर स्थिति हुई है और यहां सस्ता श्रम भी है. बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण भी दिया है. यह भी एक बड़ा कारण है कि उद्योगपतियों को बिहार में निवेश करने के लिए सोचने पर मजबूर कर रहा है.

10,304.91 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर: बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के तहत फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय निवेश के लिए कुल 10,304.91 करोड़ रुपये के 15 समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. ये साझेदारियां बिहार के फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगी.

"राज्य में निवेश के लिए जो भी जरूरी है, वह सरकार मुहैया करा रही है. उद्योग विभाग के डेडिकेशन और सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीतियों से बिहार अब उद्योग के लिए जाना जाएगा. यहां 7000 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. सुदूर गांवों में भी लोगों को 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है. 10-15 सालों में बिहार में व्यापक परिवर्तन आया है. सरकार की औद्योगिक नीतियों से बेहतर माहौल बना है. निश्चित रूप से बिहार लैंड ऑफ हिस्ट्री से लैंड ऑफ इंडस्ट्री की ओर अग्रसर हुआ है"- संजय कुमार झा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें:

बिहार बिजनेस कनेक्ट में उद्योगपतियों का लगा जमावड़ा, हजारों करोड़ के MoU पर साइन, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022: उद्योग मंत्री बोले- 'ग्रास रूट लेबल से बिहार में परिवर्तन चाह रहे हैं'

'जब तक सरकार पर लालू का साया, निवेशक जल्दी नहीं आयेंगे बिहार'- सुशील मोदी का 'बिजनेस कनेक्ट' पर तंज

बिहार इन्वेस्टर समिट: उद्योगपतियों ने उठाया लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा, DGP बोले- 'बिहार में कानून का राज'

Last Updated : Dec 14, 2023, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.