ETV Bharat / bharat

Bihar News: 'अब RJD में किसी को बच्चा भी होगा.. तो कहेंगे कि BJP ने ही किया है', सिग्रीवाल के बिगड़े बोल - Bihar Bridge Collapse

सुल्तानगंज-अगुवानी पुल के गिरने को लेकर बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान देते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि हम पुल बना रहे हैं और बीजेपी वाले उसे गिरा रहे हैं. यह बयान बीजेपी को इतनी नागवार गुजरी है कि बीजेपी सांसद गुस्से में शब्दों की मर्यादा तक भूल बैठे और ऐसी कड़वी बात कह दी है, जिसपर एक बार फिर से बिहार की राजनीति में हलचलें तेज हो गई हैं.

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 1:50 PM IST

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह

पटना: बिहार के खगड़िया में पुल गिरने के बाद से इसको लेकर सियासत जारी है. बीजेपी और महागठबंधन सरकार आमने-सामने है. इन सबके बीच आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के बयान से खलबली मच गई. बीजेपी को पुल गिराने का जिम्मेदार ठहराते ही बीजेपी ने पलटवार किया है. महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राष्ट्रीय जनता दल को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है.

पढ़ें- Tej Pratap Yadav: 'हम पुल बना रहे, BJP वाले इसे गिरा रहे हैं'.. Twitter पर अचानक क्यों ट्रेंड होने लगे तेजप्रताप

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बिगड़े बोल: लोकसभा सांसद व बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने तेजप्रताप यादव पर हमला किया है. खगड़िया-भागलपुर के बीच बन रहे पुल के ध्वस्त होने पर उन्होंने चिंता जतायी और महागठबंधन सरकार को घेरा. आरजेडी और जेडीयू पर निशाना साधने के चक्कर में सांसद महोदय शब्दों की मर्यादा भूल बैठे और बड़ा आपत्तिजनक बयान दे डाला..

"कहते कहते तेजप्रताप कहां तक देखिए चले जाएंगे. किसी के घर में बच्चा होगा तो ना कह दे कि बीजेपी वालों की वजह से हो रहा है. कुछ अच्छा हुआ तो वो लोग कर रहे हैं और कुछ खराब हुआ तो बीजेपी कर रही है. खिचड़ी बनाने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन लकड़ी के हंडी में खिचड़ी पकेगी नहीं."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,लोकसभा सांसद

पुल गिरने की घटना पर सरकार को घेरा: आगे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पुल गिरने के मामले में सरकार जिस तरीके से कार्रवाई की बात कह रही है, गंभीर बात है. मामला काफी गंभीर है, इसे साधारण तरीके से नहीं देखना चाहिए. जबतक गंभीर नहीं होंगे तबतक ऐसे मामलों को रोकना मुश्किल है.

विपक्षी एकता पर भी दिया बयान: भाजपा सांसद ने विपक्षी एकता को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि 12 जून को बैठक को लेकर ढिंढोरा पीट रहे थे. कह रहे थे मेरे यहां आइए. इसमें कई पार्टियों ने कहा कि ममता बनर्जी और केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आपके बुलाने पर क्यों जाएंगे?

"ममता बनर्जी ने कह दिया है कि मैं स्पष्ट बहुमत वाली सरकार हूं, मैं क्यों आपके बुलाने पर जाऊंगी? अरविंद केजरीवाल ने भी स्पष्ट कहा है कि मैं ज्यादा मजबूत वाला सरकार हूं. आप अल्पमत की सरकार हैं. आपके बुलावे पर मैं क्यों जाऊंगा?"- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,लोकसभा सांसद

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह

पटना: बिहार के खगड़िया में पुल गिरने के बाद से इसको लेकर सियासत जारी है. बीजेपी और महागठबंधन सरकार आमने-सामने है. इन सबके बीच आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के बयान से खलबली मच गई. बीजेपी को पुल गिराने का जिम्मेदार ठहराते ही बीजेपी ने पलटवार किया है. महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राष्ट्रीय जनता दल को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है.

पढ़ें- Tej Pratap Yadav: 'हम पुल बना रहे, BJP वाले इसे गिरा रहे हैं'.. Twitter पर अचानक क्यों ट्रेंड होने लगे तेजप्रताप

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बिगड़े बोल: लोकसभा सांसद व बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने तेजप्रताप यादव पर हमला किया है. खगड़िया-भागलपुर के बीच बन रहे पुल के ध्वस्त होने पर उन्होंने चिंता जतायी और महागठबंधन सरकार को घेरा. आरजेडी और जेडीयू पर निशाना साधने के चक्कर में सांसद महोदय शब्दों की मर्यादा भूल बैठे और बड़ा आपत्तिजनक बयान दे डाला..

"कहते कहते तेजप्रताप कहां तक देखिए चले जाएंगे. किसी के घर में बच्चा होगा तो ना कह दे कि बीजेपी वालों की वजह से हो रहा है. कुछ अच्छा हुआ तो वो लोग कर रहे हैं और कुछ खराब हुआ तो बीजेपी कर रही है. खिचड़ी बनाने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन लकड़ी के हंडी में खिचड़ी पकेगी नहीं."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,लोकसभा सांसद

पुल गिरने की घटना पर सरकार को घेरा: आगे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पुल गिरने के मामले में सरकार जिस तरीके से कार्रवाई की बात कह रही है, गंभीर बात है. मामला काफी गंभीर है, इसे साधारण तरीके से नहीं देखना चाहिए. जबतक गंभीर नहीं होंगे तबतक ऐसे मामलों को रोकना मुश्किल है.

विपक्षी एकता पर भी दिया बयान: भाजपा सांसद ने विपक्षी एकता को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि 12 जून को बैठक को लेकर ढिंढोरा पीट रहे थे. कह रहे थे मेरे यहां आइए. इसमें कई पार्टियों ने कहा कि ममता बनर्जी और केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आपके बुलाने पर क्यों जाएंगे?

"ममता बनर्जी ने कह दिया है कि मैं स्पष्ट बहुमत वाली सरकार हूं, मैं क्यों आपके बुलाने पर जाऊंगी? अरविंद केजरीवाल ने भी स्पष्ट कहा है कि मैं ज्यादा मजबूत वाला सरकार हूं. आप अल्पमत की सरकार हैं. आपके बुलावे पर मैं क्यों जाऊंगा?"- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,लोकसभा सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.