नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) ने सोमवार को कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने ग्रामीण सर्किट (Rural Circuits) के विकास के लिए बिहार और केरल में परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
रेड्डी ने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan Scheme) देश में पर्यटन अवसरंचना के विकास से संबंधित है. उन्होंने बताया कि बिहार में गांधी सर्किट (Gandhi Circuit) के विकास के लिए 44.65 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दी गई है.
पढ़ें : ईधन की बढ़ती कीमतों से पर्यटन क्षेत्र प्रभावित
मंत्री के अनुसार, केरल में मालानाद मालाबार क्रूज पर्यटन परियोजना (Malanad Malabar Cruise Tourism project) को स्वीकृति दी गई है जिसकी लागत 80.37 करोड़ रुपये है.
(पीटीआई-भाषा)