ETV Bharat / bharat

बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक विनय थुम्मलपल्ली को दी अहम जिम्मेदारी

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 4:45 PM IST

अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक विनय थुम्मलपल्ली काे यूएस ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी का उप निदेशक बनाया गया है.

बाइडेन
बाइडेन

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक विनय थुम्मलपल्ली को व्यापार और संबंधित मुद्दों से निपटने वाली संघीय इकाई यूएस ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी का उप निदेशक तथा मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया.

इस नियुक्ति से पहले, 66 वर्षीय थुम्मलपल्ली ने जो 2013 से 2017 तक अमेरिकी वाणिज्य विभाग की पहल 'सेलेक्ट यूएसए' के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया.

यह अमेरिका में नौकरी-सृजन व्यापार निवेश में मदद करता है.

यूएसटीडीए ने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडेन ने विनय थुम्मलपल्ली को यूएसटीडीए के उप निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.

सीनेट की पुष्टि तक थुम्मलपल्ली यूएसटीडीए के कार्यवाहक निदेशक का कार्यभार संभालेंगे.'

पढ़ें : अमेरिका को वार्ता पर गंभीरता दिखाने के लिए प्रतिबंध हटाने चाहिए : ईरान

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक विनय थुम्मलपल्ली को व्यापार और संबंधित मुद्दों से निपटने वाली संघीय इकाई यूएस ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी का उप निदेशक तथा मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया.

इस नियुक्ति से पहले, 66 वर्षीय थुम्मलपल्ली ने जो 2013 से 2017 तक अमेरिकी वाणिज्य विभाग की पहल 'सेलेक्ट यूएसए' के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया.

यह अमेरिका में नौकरी-सृजन व्यापार निवेश में मदद करता है.

यूएसटीडीए ने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडेन ने विनय थुम्मलपल्ली को यूएसटीडीए के उप निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.

सीनेट की पुष्टि तक थुम्मलपल्ली यूएसटीडीए के कार्यवाहक निदेशक का कार्यभार संभालेंगे.'

पढ़ें : अमेरिका को वार्ता पर गंभीरता दिखाने के लिए प्रतिबंध हटाने चाहिए : ईरान

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.