वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयुर्वेद की एक शोध छात्रा की मंगलवार सुबह वर्कआउट के दौरान मौत हो गई (bhu research student dies during workout). छात्रा की मौत से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मामला बीएचयू के नरिया इलाके के डॉक्टर कॉलोनी स्थित हॉस्टल का है, जहां मंगलवार की सुबह पर मनोविज्ञान की शोध छात्रा अनुभा उपाध्याय सुबह वर्कआउट कर रही थी. वर्कआउट के दौरान वह अचानक से बेहोश हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया.
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची लंका थाने की पुलिस छानबीन कर रही है. हालांकि मौत की असली वजह क्या है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. बता दें कि छात्रा ने इससे बीएचयू के मनोविज्ञान विभाग से डिप्लोमा में भी डिग्री हासिल की थी.
ये भी पढ़ेंः इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तर्ज पर बनारस में छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन