ETV Bharat / bharat

Bhopal Zomato Tweet Viral: जोमैटो ने भोपाल की युवती की लगाई क्लास, 'प्लीज अंकिता अपने एक्स बॉयफ्रेंड को खाना भेजना बंद करो' - bhopal girl send food ex bf cash on delivery

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल भोपाल की एक लड़की द्वारा एक्स बॉयफ्रेंड को खाना ऑर्डर करने से परेशान कंपनी ने ट्वीट कर लड़की से कहा कि ''प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी खाना भेजना बंद कीजिए.'' जानिए क्या है पूरा मामला...

zomato appeals bhopal girl ankita
जोमैटो का ट्वीट हुआ वायरल
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 11:27 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल की एक युवती ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को परेशान करने का अनोखा तरीका खोजा. लेकिन उसके इस तरीके से ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो परेशान हो गई. आखिरकार कंपनी को ट्वीट कर भोपाल की अंकिता से बोलना पड़ा कि ''प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी खाना भेजना बंद कीजिए. क्योंकि वह इसे बार-बार लेने से मना कर रहा है.'' कैश ऑन डिलीवरी का मतलब जब ऑर्डर डिलीवरी होता है तो रिसीव करने वाले व्यक्ति को ही उसका भुगतान करना होता है.

  • Ankita from Bhopal please stop sending food to your ex on cash on delivery. This is the 3rd time - he is refusing to pay!

    — zomato (@zomato) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लड़की से जोमैटो हुआ परेशान: भोपाल की अंकिता ने ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन तीन बार किया. अंकिता हर बार जोमैटो से खाने का आर्डर करती और जब यह खाना उसके एक्स बॉयफ्रेंड के घर डिलीवर होता तो वैसे लेने से मना कर देता. गर्लफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड के झगड़े के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो परेशान हो गई. आखिरकार उसे सारे मैन ग्रुप में लड़की का नाम जाहिर करते हुए लिखना पड़ा. ''अंकिता प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी खाना भेजना बंद कीजिए क्योंकि वह इसे बार-बार लेने से मना कर रहा है.''

Also Read:

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जोमैटो का ट्वीट: जोमैटो द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जोमैटो के इस ट्वीट पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई. इस ट्वीट को एक हजार से ज्यादा बाहर रिट्वीट किया गया और 10,000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. लोगों ने खूब रिप्लाई किए. किसी ने इसे जोमैटो का स्टंट बताया तो कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिख कि ''अपने एक्स को गिफ्ट भेजने का मस्त प्लान है रे बाबा.'' एक ने कमेंट किया कि ''अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड को ऐसा लग रहा होगा जैसे वह भूख और दिल टूटने के अनंत चक्र में फस गया है. ऐसा कैश ऑन डिलीवरी काजल जो कभी खत्म नहीं होता है.''

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल की एक युवती ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को परेशान करने का अनोखा तरीका खोजा. लेकिन उसके इस तरीके से ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो परेशान हो गई. आखिरकार कंपनी को ट्वीट कर भोपाल की अंकिता से बोलना पड़ा कि ''प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी खाना भेजना बंद कीजिए. क्योंकि वह इसे बार-बार लेने से मना कर रहा है.'' कैश ऑन डिलीवरी का मतलब जब ऑर्डर डिलीवरी होता है तो रिसीव करने वाले व्यक्ति को ही उसका भुगतान करना होता है.

  • Ankita from Bhopal please stop sending food to your ex on cash on delivery. This is the 3rd time - he is refusing to pay!

    — zomato (@zomato) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लड़की से जोमैटो हुआ परेशान: भोपाल की अंकिता ने ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन तीन बार किया. अंकिता हर बार जोमैटो से खाने का आर्डर करती और जब यह खाना उसके एक्स बॉयफ्रेंड के घर डिलीवर होता तो वैसे लेने से मना कर देता. गर्लफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड के झगड़े के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो परेशान हो गई. आखिरकार उसे सारे मैन ग्रुप में लड़की का नाम जाहिर करते हुए लिखना पड़ा. ''अंकिता प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी खाना भेजना बंद कीजिए क्योंकि वह इसे बार-बार लेने से मना कर रहा है.''

Also Read:

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जोमैटो का ट्वीट: जोमैटो द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जोमैटो के इस ट्वीट पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई. इस ट्वीट को एक हजार से ज्यादा बाहर रिट्वीट किया गया और 10,000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. लोगों ने खूब रिप्लाई किए. किसी ने इसे जोमैटो का स्टंट बताया तो कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिख कि ''अपने एक्स को गिफ्ट भेजने का मस्त प्लान है रे बाबा.'' एक ने कमेंट किया कि ''अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड को ऐसा लग रहा होगा जैसे वह भूख और दिल टूटने के अनंत चक्र में फस गया है. ऐसा कैश ऑन डिलीवरी काजल जो कभी खत्म नहीं होता है.''

Last Updated : Aug 3, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.