भोपाल। मप्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आरएसएस भी मैदान में उतर गया हैं, जिस तरह में एमपी में सरकार का फीडबैक मिला है इसके बाद अब संघ ने चुनावी मैदान में सक्रियता बढ़ा दी है. इसी सिलसिले में आज यानि रविवार को संघ का भोपाल में बड़ा शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के कई पदाधिकारी शामिल होंगे. (dattatreya hosabale visit bhopal) इसके अलावा होसबोले सत्ता, संगठन को चुनावी टिप्स देंगे और आगे की रणनीति का खाका तैयार करेंगे.
लाल परेड मैदान में संघ का शक्ति प्रदर्शन: भोपाल के लाल परेड मैदान में रविवार को RSS का बड़ा कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें भोपाल संभाग के 3 हजार से ज्यादा स्वयं सेवक शामिल होंगे. संघ के सहायक संगठनों के साथ बैठकें करने के अलावा दंड प्रदर्शन कार्यक्रम में भी सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले शामिल होंगे, संघ के सर कार्यवाह के प्रवास को देखते हुए मोहल्लों से ऐसे स्वयंसेवकों की टीम तैयार की जा रही है, जो इस कार्यक्रम के लिए पूरी तरह फिट हों. दंड प्रदर्शन कार्यक्रम में युवा संघ का शक्ति प्रदर्शन करेंगे, इसके लिए संघ लगातार बस्तियों में संघ के स्वयंसेवकों की टीम तैयार कर रहा था और इन युवाओं को दंड प्रदर्शन की ट्रेनिंग दी जा रही थी.
संघ के अनुषांगिक संगठनों और बीजेपी नेताओं से वन टू वन बैठक: सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले 3 दिनी प्रवास पर भोपाल में भाजपा समेत संघ से जुड़े अनुषांगिक संगठनों के साथ समन्वय बैठक लेंगे, इसमें सत्ता से समन्वय पर भी चर्चा होगी. हौसबोले भाजपा के कुछ आला नेताओं से अलग से भी मुलाकात कर सकते हैं, आपको बता दें कि मोहन भागवत भोपाल और जबलपुर आए थे, अब हौसबोले राजधानी आ रहे हैं.
2023 विस चुनाव की तैयारियों में संघ: प्रदेश में सत्ता और संगठन चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं, इस बीच हौसबाले की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सरकार्यवाह संघ के 2 दर्जन से अधिक अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों के साथ समन्वय बैठक करेंगे, इसमें भाजपा के शीर्ष संगठन नेता भी शामिल होंगे. इसी के साथ 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत RSS और BJP की समन्वय बैठक भी होगी.
RSS अब बेरोजगारी से निपटेगा, देश में पहली बार MP में खुलेंगी संघ की रोजगार शाखाएं
संघ का फोकस आदिवासी, दलित वर्ग: 2018 में बीजेपी का साथ आदिवासियों ने नहीं दिया था, वहीं दलित भी बीजेपी से गुस्सा थे, अब फिर से उनका दिल कैसे जीता जाए, समन्वय बैठक में इस पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि बैठक में संघ की तरफ से भी फीडबैक दिया जाएगा कि किन क्षेत्रों में भाजपा को ज्यादा काम करने की जरूरत है. सूत्रों का कहना है कि सत्ता और संगठन के पदाधिकारियों से संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मप्र में 2023 के चुनावी एजेंडा पर चर्चा करेंगे, जिसमें हार्डकोर हिंदुत्व के साथ समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियत्रण भी अहम मुद्दे होंगे.