ETV Bharat / bharat

Bhopal Pyare Miyan rape case: नाबालिग पीड़िता की सोनोग्राफी और गर्भ परीक्षण पर दो डॉक्टरों को नोटिस

भोपाल के चर्चित प्यारे मियां केस में इंदौर के दो डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है. डॉक्टरों ने 14 वर्षीय पीड़िता की उसके परिजनों की गैरमौजूदगी में गर्भ परीक्षण और सोनोग्राफी की थी.(Bhopal Pyare Miyan rape case)

Pyare Miyan
प्यारे मियां
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 9:33 PM IST

भोपाल: हाईकोर्ट ने 14 साल की एक लड़की के गर्भ परीक्षण और सोनोग्राफी करने वाले इंदौर के दो डॉक्टरों को नोटिस (High Court Issues Notice To Doctors) जारी किया है और उनसे 2 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. यह नोटिस भोपाल के हाई प्रोफाइल प्यारे मियां मामले (Bhopal Pyare Miyan Rape Case) में दिया गया है. इस मामले नाबालिग पीड़िता की नींद की गोली खाने के बाद मौत हो गई थी, जिसमें प्यारे मियां की गिरफ्तारी हुई थी.

Bhopal Pyare Miyan rape case
नाबालिग की सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टरों को हाईकोर्ट का नोटिस
Bhopal Pyare Miyan rape case
हाई कोर्ट ने दो हफ्तों में मांगा है जवाब

डॉक्टरों ने किया पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन
डॉ. दलजीत सिंह छाबड़ा इंदौर में यूनिक डायनेस्टिक नाम से सोनोग्राफी क्लिनिक चलाते हैं. उन्होंने और इंदौर की ही एक महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल श्रॉफ ने पीड़िता की उसके परिजनों की मौजूदगी के बिना चेकअप और सोनोग्राफी की थी. दोनों ने पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए यह काम किया. लेकिन, उस वक्त पुलिस ने दोनों डॉक्टरों को आरोपी नहीं बनाया था. तब प्यारे मियां केस में आरोपी स्वीटी विश्वकर्मा के अधिवक्ता यावर खान ने इन दोनों डॉक्टरों को पीएनडीटी एक्ट व पास्को अपराध के तहत आरोपी बनाने का आवेदन दिया था. हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद दोनों डॉक्टरों को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है.

पढ़ें: भोपाल प्यारे मियां केस: नाबालिग पीड़िता की सोनोग्राफी और गर्भ परीक्षण पर दो डॉक्टरों को नोटिस, HC ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

प्यारे मियां केस क्या है ?
भोपाल में अखबार चलाने वाले प्यारे मियां ने कई नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. प्यारे जिन नाबालिग से दुष्कर्म करता था, उनसे खुद को अब्बू (पिता) कहलवाता था ताकि उस पर किसी को शक न हो. प्यारे मियां दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई लड़कियों का अबॉर्शन करा देता था. यौन शोषण के मामले का खुलासा होने के बाद वह फरार हो गया था. 15 जुलाई 2020 को उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. प्यारे मियां की प्रताड़ना का शिकार एक नाबालिग पीड़िता की हमीदिया अस्पताल में 18 जनवरी 2021 को मौत हो गई थी.

भोपाल: हाईकोर्ट ने 14 साल की एक लड़की के गर्भ परीक्षण और सोनोग्राफी करने वाले इंदौर के दो डॉक्टरों को नोटिस (High Court Issues Notice To Doctors) जारी किया है और उनसे 2 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. यह नोटिस भोपाल के हाई प्रोफाइल प्यारे मियां मामले (Bhopal Pyare Miyan Rape Case) में दिया गया है. इस मामले नाबालिग पीड़िता की नींद की गोली खाने के बाद मौत हो गई थी, जिसमें प्यारे मियां की गिरफ्तारी हुई थी.

Bhopal Pyare Miyan rape case
नाबालिग की सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टरों को हाईकोर्ट का नोटिस
Bhopal Pyare Miyan rape case
हाई कोर्ट ने दो हफ्तों में मांगा है जवाब

डॉक्टरों ने किया पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन
डॉ. दलजीत सिंह छाबड़ा इंदौर में यूनिक डायनेस्टिक नाम से सोनोग्राफी क्लिनिक चलाते हैं. उन्होंने और इंदौर की ही एक महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल श्रॉफ ने पीड़िता की उसके परिजनों की मौजूदगी के बिना चेकअप और सोनोग्राफी की थी. दोनों ने पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए यह काम किया. लेकिन, उस वक्त पुलिस ने दोनों डॉक्टरों को आरोपी नहीं बनाया था. तब प्यारे मियां केस में आरोपी स्वीटी विश्वकर्मा के अधिवक्ता यावर खान ने इन दोनों डॉक्टरों को पीएनडीटी एक्ट व पास्को अपराध के तहत आरोपी बनाने का आवेदन दिया था. हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद दोनों डॉक्टरों को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है.

पढ़ें: भोपाल प्यारे मियां केस: नाबालिग पीड़िता की सोनोग्राफी और गर्भ परीक्षण पर दो डॉक्टरों को नोटिस, HC ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

प्यारे मियां केस क्या है ?
भोपाल में अखबार चलाने वाले प्यारे मियां ने कई नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. प्यारे जिन नाबालिग से दुष्कर्म करता था, उनसे खुद को अब्बू (पिता) कहलवाता था ताकि उस पर किसी को शक न हो. प्यारे मियां दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई लड़कियों का अबॉर्शन करा देता था. यौन शोषण के मामले का खुलासा होने के बाद वह फरार हो गया था. 15 जुलाई 2020 को उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. प्यारे मियां की प्रताड़ना का शिकार एक नाबालिग पीड़िता की हमीदिया अस्पताल में 18 जनवरी 2021 को मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.