पटना: बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे का निधन हो गया. उनका शव अजंता कॉलोनी स्थित उनके घर के बाथरूम में संदिग्ध हालत में बंधा हुआ मिला. उनके हाथ और पांव बंधे हुए थे. पाटलीपुत्र थाने की पुलिस उनकी मौत को आत्महत्या बता रही है. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. हालांकि उसमें किसी को कोई ब्लेम नहीं किया गया है. जबकि उनके परिजन इसे हत्या का मामला कहकर पुलिस से जांच करने की बात कर रहे हैं. बता दें कि ब्रजकिशोर दुबे राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित भोजपुरी के लेखक थे.
ये भी पढ़ें- प्यार में दर्दनाक मौत, युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े और फ्रिज में रख दिया
स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी देते हुए बताया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का लग रहा है. उन्होंने कहा कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि इसमें किसी पर किसी तरह ब्लेम नहीं लगाया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बाथरूम में ब्रज किशोर का शव मिला, पैर बंधा हुआ था. उनका पैर कुर्सी पर था और सिर बाल्टी की ओर लुढका हुआ था.
दो दिन पहले ही उन्होंने अपने इस दोस्त से फ़्लैट की चाभी ली थी यह कहते हुए की उन्हें थोड़ी शांति में कुछ लिखना है. लेकिन जब उन्होंने अगले दिन फोन नहीं उठाया तो, उनके मित्र और बेटे उन्हें खोजते हुए इस फ्लैट पर पहुँचे थे. फ्लैट अंदर से बंद था, सभी के सामने ही दरवाजा तोड़ा गया और फिर अंदर बाथरूम में ब्रजकिशोर दुबे की लाश औंधे मुंह एक बाल्टी में गिरी पड़ी थी.
मौके पर पहुंचे पाटलिपुत्र थाने के इंस्पेक्टर एसके शाही ने बताया की प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का लगता है क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था. कोई लूटपाट भी नहीं हुई है. लेकिन दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे ब्रजकिशोर दुबे के दामाद का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला लगता है. उन्होंने कहा की जिस तरह से दोनों पैर बंधे हुए हैं और सिर बाल्टी में गिरा है उससे मामला संदिग्ध लग रहा है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया है. बाथरूम में फिंगर प्रिंट समेत तमाम सबूतों को बारीकी से खंगाला जा रहा है. इधर वारदात की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस के बड़े अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले में पुलिस वैज्ञानिक आधार पर जांच में जुट गई है.