ETV Bharat / bharat

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह करेंगी प्रशांत किशोर की जनसुराज में एंट्री! लड़ सकती हैं सांसदी का चुनाव - Kishor Jan Suraaj party

Bhojpuri Actress Akshara Singh : भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जनसुराज पार्टी का दामन थामेंगी. प्रशांत किशोर की मौजूदगी में अक्षरा सिंह की ज्वाइनिंग एक साधारण कार्यकर्ता के रूम में होगी. हालांकि बाद में उन्हें अहम भूमिका मिल सकती है. कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रशांत किशोर उन्हें अपनी पार्टी से सांसदी का टिकट देकर मैदान में उतारेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 1:08 PM IST

पटना: भोजपुरी ब्यूटी क्वीन अक्षरा सिंह आज प्रशांत किशोर की जन सुराज ज्वाइन (Prashant Kishor Jan Suraaj party) करने वाली हैं. आज वो दोपहर तीन बजे जनसुराज पार्टी की सदस्यता लेंगी. माना जा रहा है कि उनकी एंट्री लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के लिए हो रही है. प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार हैं और अब उनको अक्षरा सिंह का साथ मिलने के बाद उनके साथ ग्लैमर भी जुट जाएगा.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

जनसुराज ज्वाइन करेंगी अक्षरा सिंह : सदस्यता लेने से पहले अक्षरा सिंह ने प्रशांत किशोर से हाल ही में मुलाकात भी किया था. बताया जा रहा है कि अक्षरा सिंह पीके के सोच से काफी प्रभावित हुई हैं. इसलिए उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकत कर जनसुराज से जुड़ने की इच्छा जताई. अक्षरा सिंह के ऑफर को पीके ने भी तुरंत ही मान लिया. उम्मीद जताई जा रही है कि पीके की पार्टी जनसुराज से उन्हें सांसदी लड़ने का टिकट भी मिल सकता है.

पीके से प्रभावित हैं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह : प्रशांत किशोर जनसुराज यात्रा के संयोजक हैं और गांव-गांव घूमकर वो बीजेपी, नीतीश की जेडीयू और लालू यादव की आरजेडी के खिलाफ खुलकर बोलते हैं. वो कहते हैं कि वो ऐसे उम्मीदवारों को खोज रहे हैं जिनकी छवि साफ सुधरी हो, ऐसे लोगों को उनकी पार्टी जनसुराज दिल खोलकर मदद करेगी. पीके अक्सर कहा करते हैं कि बिहार के लोग जाति पाति में बंधकर न रहें, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट करें.

कौन हैं अक्षरा सिंह : अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है. सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फैंस हैं. अक्षरा सिंह नालंदा की रहने वाली हैं, जो कि मुंबई में जन्मी और भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया. अब अक्षरा अपना अगला पड़ाव राजनीति की ओर कर चुकी हैं. वैसे देखा जाए तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हर बड़ा नाम चाहे निरहुआ हो, रवि किशन, मनोज तिवारी बीजेपी से सांसद हैं, जबकि पवन सिंह की भी चर्चा है कि आरा से चुनाव लड़ सकते हैं.

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार : अक्षरा सिंह ने भी नितिन गडकरी समेत कई बीजेपी नेताओं से हाल के दिनों में मुलाकात कर चुकी हैं. उस वक्त चर्चा थी कि अक्षरा सिंह भी बीजेपी में ज्वाइन करेंगी, लेकिन प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद उनका अगला रुख साफ हो चुका है. जल्द ही वो जनसुराज में एक बड़ी भूमिका में नजर आती दिखाई दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना: भोजपुरी ब्यूटी क्वीन अक्षरा सिंह आज प्रशांत किशोर की जन सुराज ज्वाइन (Prashant Kishor Jan Suraaj party) करने वाली हैं. आज वो दोपहर तीन बजे जनसुराज पार्टी की सदस्यता लेंगी. माना जा रहा है कि उनकी एंट्री लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के लिए हो रही है. प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार हैं और अब उनको अक्षरा सिंह का साथ मिलने के बाद उनके साथ ग्लैमर भी जुट जाएगा.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

जनसुराज ज्वाइन करेंगी अक्षरा सिंह : सदस्यता लेने से पहले अक्षरा सिंह ने प्रशांत किशोर से हाल ही में मुलाकात भी किया था. बताया जा रहा है कि अक्षरा सिंह पीके के सोच से काफी प्रभावित हुई हैं. इसलिए उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकत कर जनसुराज से जुड़ने की इच्छा जताई. अक्षरा सिंह के ऑफर को पीके ने भी तुरंत ही मान लिया. उम्मीद जताई जा रही है कि पीके की पार्टी जनसुराज से उन्हें सांसदी लड़ने का टिकट भी मिल सकता है.

पीके से प्रभावित हैं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह : प्रशांत किशोर जनसुराज यात्रा के संयोजक हैं और गांव-गांव घूमकर वो बीजेपी, नीतीश की जेडीयू और लालू यादव की आरजेडी के खिलाफ खुलकर बोलते हैं. वो कहते हैं कि वो ऐसे उम्मीदवारों को खोज रहे हैं जिनकी छवि साफ सुधरी हो, ऐसे लोगों को उनकी पार्टी जनसुराज दिल खोलकर मदद करेगी. पीके अक्सर कहा करते हैं कि बिहार के लोग जाति पाति में बंधकर न रहें, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट करें.

कौन हैं अक्षरा सिंह : अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है. सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फैंस हैं. अक्षरा सिंह नालंदा की रहने वाली हैं, जो कि मुंबई में जन्मी और भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया. अब अक्षरा अपना अगला पड़ाव राजनीति की ओर कर चुकी हैं. वैसे देखा जाए तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हर बड़ा नाम चाहे निरहुआ हो, रवि किशन, मनोज तिवारी बीजेपी से सांसद हैं, जबकि पवन सिंह की भी चर्चा है कि आरा से चुनाव लड़ सकते हैं.

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार : अक्षरा सिंह ने भी नितिन गडकरी समेत कई बीजेपी नेताओं से हाल के दिनों में मुलाकात कर चुकी हैं. उस वक्त चर्चा थी कि अक्षरा सिंह भी बीजेपी में ज्वाइन करेंगी, लेकिन प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद उनका अगला रुख साफ हो चुका है. जल्द ही वो जनसुराज में एक बड़ी भूमिका में नजर आती दिखाई दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 27, 2023, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.