ETV Bharat / bharat

Rajasthan : पुलिस ने ट्रक से 5.55 करोड़ का डोडा चूरा किया जब्त, चालक गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की पुलिस ने एक ट्रक से 3702 किलो 408 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. साथ ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. ट्रक चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Bhilwara police seized 3702 kg opium powder
भीलवाड़ा पुलिस ने 3702 किलो अफीम पाउडर जब्त किया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 7:20 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मंगरोप थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक ट्रक से प्लास्टिक के 198 बोरों से 3702 किलो 408 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक जब्त डोडा चूरा की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 55 लाख 90 हजार 200 रुपए है. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया है.

मंगरोप थाना प्रभारी ठाकुराराम ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्त है. उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा व भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. भीलवाड़ा सदर पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मण राम भाकर के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर मंडफिया रेलवे स्टेशन के पास नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया. ट्रक के चालक को मंगरोप थाना अधिकारी ठाकुराराम ने रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक अजमेर की तरफ तेज गति से ट्रक को भगाकर ले गया. इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए मंडपिया पुलिया के पास ट्रक को रोक लिया.

पढ़ें : Rajasthan : नशे की खेप के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.60 करोड़ का डोडा पोस्त जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

3702 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त : पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक से पूछताछ की. चालक की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं देने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जहां प्लास्टिक के 198 सफेद व काले रंग के बोरों में 3702 किलो 408 ग्राम अफीम डोडा चूरा मिला. पुलिस ने डोडा चूरा से भरे हुए बोरों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. इस केस की जांच हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवरलाल को सौंपी गई है. वहीं, राजस्थान के गंगानगर जिले के आरोपी ट्रक चालक राजकुमार नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है.

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मंगरोप थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक ट्रक से प्लास्टिक के 198 बोरों से 3702 किलो 408 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक जब्त डोडा चूरा की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 55 लाख 90 हजार 200 रुपए है. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया है.

मंगरोप थाना प्रभारी ठाकुराराम ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्त है. उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा व भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. भीलवाड़ा सदर पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मण राम भाकर के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर मंडफिया रेलवे स्टेशन के पास नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया. ट्रक के चालक को मंगरोप थाना अधिकारी ठाकुराराम ने रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक अजमेर की तरफ तेज गति से ट्रक को भगाकर ले गया. इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए मंडपिया पुलिया के पास ट्रक को रोक लिया.

पढ़ें : Rajasthan : नशे की खेप के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.60 करोड़ का डोडा पोस्त जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

3702 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त : पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक से पूछताछ की. चालक की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं देने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जहां प्लास्टिक के 198 सफेद व काले रंग के बोरों में 3702 किलो 408 ग्राम अफीम डोडा चूरा मिला. पुलिस ने डोडा चूरा से भरे हुए बोरों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. इस केस की जांच हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवरलाल को सौंपी गई है. वहीं, राजस्थान के गंगानगर जिले के आरोपी ट्रक चालक राजकुमार नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.