अहमदाबाद : जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर पूरा देश जश्न मना रहा है. इसी कड़ी में गुजरात के भरूच में एक पेट्रोल पंप मालिक ने नीरज की सुनहरी जीत की खुशी में दिल खोल दिया. पेट्रोल पंप मालिक ने 'नीरज' नाम वाले लोगों के लिए फ्री पेट्रोल की पेशकश की. यह ऑफर नौ अगस्त शाम पांच बचे तक था.
भरूच के पेट्रोल पंप मालिक अय्यूब पठान ने जीत की खुशी में नीरज नाम के लोगों को 501 रुपये का मुफ्त पेट्रोल दिया. उन्होंने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के सम्मान में यह अनूठी पेशकश की. अय्यूब पठान ने कहा कि उनकी तरफ से दो दिन की यह पेशकश की गई. हमने नीरज चोपड़ा के सम्मान में उनके नाम के सभी वैध पहचान-पत्र वालों को मुफ्त पेट्रोल दिया.
वहीं, पेट्रोल पंप मालिक द्वारा मुफ्त पेट्रोल की घोषणा के बाद गुजरात के अंकलेश्वर में एक सैलून मालिक ने भी नीरज चोपड़ा के सम्मान में अनोखा ऑफर पेश किया है. सैलून में नीरज नाम के ग्राहकों की मुफ्त में हेयर कटिंग की जा रही है.
इस पहल पर सैलून मालिक ने कहा कि भारत में क्रिकेट के अलावा भी कई खेल हैं, जिनको प्रोत्साहन मिलना चाहिए. नीरज चोपड़ा ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है जिससे पूरा देश गर्व का अनुभव कर रहा है, इसलिए यह ऑफर एक प्रोत्साहन का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि ऑफर की घोषणा होते ही नीरज नाम के लोग बाल कटवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इंडिगो ने नीरज चोपड़ा को दी एक वर्ष तक निशुल्क यात्रा करने की सुविधा
23 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. एथलेटिक्स में 100 से अधिक वर्षों में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत का यह पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक है.