ETV Bharat / bharat

'भरूच के अस्पताल के पास नहीं था अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र'

गुजरात के भरूच में एक अस्पताल में हुये अग्निकांड को लेकर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. गुजरात में कोविड-19 महामारी के हालात को लेकर दायर जनहित याचिका पर जारी सुनवाई के दौरान यह मामला सामने आया, जिसका अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया.

भरूच
भरूच
author img

By

Published : May 5, 2021, 6:49 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात उच्च न्यायालय ने भरूच के अस्पताल में हुई आग लगने की घटना के संबंध में सरकारी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराए जाने के अनुरोध वाली याचिका पर मंगलवार को राज्य सरकार से जवाब तलब किया.

पढ़ें- ऑक्सीजन सप्लाई पर हाईकोर्ट ने पूछा, केंद्र के खिलाफ क्यों न हो अवमानना की कार्यवाही

याचिका में दावा किया गया है कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व के आदेशों का अनुपालन भी नहीं किया गया.

मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति भार्गव करिया की खंडपीठ ने राज्य सरकार और विभिन्न नगर निगमों को नोटिस जारी कर उनसे 11 मई तक जवाब देने को कहा.

पढ़ें- दाखिलों व सरकारी नौकरियों में मराठा आरक्षण मामले में सुप्रीम फैसला आज

गुजरात में कोविड-19 महामारी के हालात को लेकर दायर जनहित याचिका पर जारी सुनवाई के दौरान यह मामला सामने आया, जिसका अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया.

याचिका में दावा किया गया कि एक मई को भरूच के जिस अस्पताल में आग लगी, उसके पास शहर के अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं था. इस घटना में कोविड-19 के 16 मरीजों और दो नर्स की मौत हो गई थी.

अहमदाबाद : गुजरात उच्च न्यायालय ने भरूच के अस्पताल में हुई आग लगने की घटना के संबंध में सरकारी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराए जाने के अनुरोध वाली याचिका पर मंगलवार को राज्य सरकार से जवाब तलब किया.

पढ़ें- ऑक्सीजन सप्लाई पर हाईकोर्ट ने पूछा, केंद्र के खिलाफ क्यों न हो अवमानना की कार्यवाही

याचिका में दावा किया गया है कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व के आदेशों का अनुपालन भी नहीं किया गया.

मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति भार्गव करिया की खंडपीठ ने राज्य सरकार और विभिन्न नगर निगमों को नोटिस जारी कर उनसे 11 मई तक जवाब देने को कहा.

पढ़ें- दाखिलों व सरकारी नौकरियों में मराठा आरक्षण मामले में सुप्रीम फैसला आज

गुजरात में कोविड-19 महामारी के हालात को लेकर दायर जनहित याचिका पर जारी सुनवाई के दौरान यह मामला सामने आया, जिसका अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया.

याचिका में दावा किया गया कि एक मई को भरूच के जिस अस्पताल में आग लगी, उसके पास शहर के अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं था. इस घटना में कोविड-19 के 16 मरीजों और दो नर्स की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.