ETV Bharat / bharat

Bride on 'Swaraj' : एमपी के बैतूल की ट्रैक्टर वाली दुल्हनिया के कायल हुए आनंद महिंद्रा, ट्वीट कर दिया ऐसा रिएक्शन - बैतूल लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के जावरा गांव की रहने वाली भारती तागड़े 25 मई को शादी के बंधन में बंधी. भारती मंडप तक ट्रैक्टर चलाकर पहुंची थी. उसका यह अंदाज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी उसकी अदा के मुरीद हो गए. उन्होंने ट्वीट कर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.(Bride on Tractor in Betul) (Anand Mahindra said bharti on Swaraj)

Bride on Tractor in Betul
एमपी के बैतूल की ट्रैक्टर वाली दुल्हनिया के कायल हुए आनंद महिंद्रा
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 12:00 PM IST

बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जावरा में बीते दिनों अनोखी शादी हुई थी. अनोखी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दुल्हन ट्रैक्टर चलाकर शादी के मंडप तक पहुंची थी. दुल्हन की धमाकेदार एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. हर किसी को दुल्हन का यह अंदाज पसंद आया. जब ये वीडियो महिंद्रा कंपनी के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने देखा तो उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. (Bride on Tractor in Betul)

बैतूल की ट्रैक्टर वाली दुल्हनिया

आनंद महिंद्रा ने दिया रिएक्शन: आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा-दुल्हन भारती स्वराज चला कर आई, ये बढ़िया है. आनंद महिंद्रा के ट्विट के बाद अब लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि दुल्हन जिस ट्रैक्टर को चलाकर शादी के लिए आई थी, वह आनंद महिंद्रा की कंपनी का है. उद्योगपति आनंद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. नए-नए टेलेंट को प्रमोट कर लोगों की हौंसला अफजाई करते रहते हैं.

Bride on Tractor in Betul
एमपी के बैतूल की ट्रैक्टर वाली दुल्हनिया के कायल हुए आनंद महिंद्रा

Bride on Tractor: ट्रैक्टर पर धूम मचाते हुए मंडप तक पहुंची दुल्हन, बार-बार वीडियो देखने का करेगा मन

कार और डोली का ट्रेंड हुआ पुराना: ग्राम जावरा निवासी वासु कवडकार और भारती तागड़े का विवाह 25 मई को संपन्न हुआ. पोस्ट ग्रेजुएट भारती ने बताया कि- "शादी में कार और डोली से एंट्री लेने का ट्रेंड पुराना हो गया है. शादी एक बार होती है, ऐसे में मंडप में दुल्हन की एंट्री का यूनिक आइडिया शादी तय होने के बाद से ही सोच रही थी. ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, वहीं मुझे ट्रैक्टर चलाना आता था, इसलिए सोचा कि अब शादी के मंडप में ट्रैक्टर से ही एंटी लेंगे ".(Bharti on swaraj) (Bride on Tractor in Betul) (Bride drive tractor to reach mandap) (Anand Mahindra reaction by tweeting)

बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जावरा में बीते दिनों अनोखी शादी हुई थी. अनोखी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दुल्हन ट्रैक्टर चलाकर शादी के मंडप तक पहुंची थी. दुल्हन की धमाकेदार एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. हर किसी को दुल्हन का यह अंदाज पसंद आया. जब ये वीडियो महिंद्रा कंपनी के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने देखा तो उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. (Bride on Tractor in Betul)

बैतूल की ट्रैक्टर वाली दुल्हनिया

आनंद महिंद्रा ने दिया रिएक्शन: आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा-दुल्हन भारती स्वराज चला कर आई, ये बढ़िया है. आनंद महिंद्रा के ट्विट के बाद अब लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि दुल्हन जिस ट्रैक्टर को चलाकर शादी के लिए आई थी, वह आनंद महिंद्रा की कंपनी का है. उद्योगपति आनंद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. नए-नए टेलेंट को प्रमोट कर लोगों की हौंसला अफजाई करते रहते हैं.

Bride on Tractor in Betul
एमपी के बैतूल की ट्रैक्टर वाली दुल्हनिया के कायल हुए आनंद महिंद्रा

Bride on Tractor: ट्रैक्टर पर धूम मचाते हुए मंडप तक पहुंची दुल्हन, बार-बार वीडियो देखने का करेगा मन

कार और डोली का ट्रेंड हुआ पुराना: ग्राम जावरा निवासी वासु कवडकार और भारती तागड़े का विवाह 25 मई को संपन्न हुआ. पोस्ट ग्रेजुएट भारती ने बताया कि- "शादी में कार और डोली से एंट्री लेने का ट्रेंड पुराना हो गया है. शादी एक बार होती है, ऐसे में मंडप में दुल्हन की एंट्री का यूनिक आइडिया शादी तय होने के बाद से ही सोच रही थी. ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, वहीं मुझे ट्रैक्टर चलाना आता था, इसलिए सोचा कि अब शादी के मंडप में ट्रैक्टर से ही एंटी लेंगे ".(Bharti on swaraj) (Bride on Tractor in Betul) (Bride drive tractor to reach mandap) (Anand Mahindra reaction by tweeting)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.