भरतपुर. मेवात के जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को हरियाणा के लोहारू में बोलेरो में मिले जले हुए कंकाल की डीएनए रिपोर्ट और जींद की गौशाला से स्कॉर्पियो में मिले खून के धब्बों की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है. ऐसे में अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जले कंकाल और स्कॉर्पियो में मिले खून के धब्बे जुनैद और नासिर के ही हैं.
भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर काम कर रही है. जिस समय लोहारू में जली बोलेरो से कंकाल मिले थे तो कई लोगों ने यह सवाल खड़े किए थे कि इस बात का क्या सुबूत है कि ये कंकाल जुनैद और नासिर के ही हैं. हालांकि, जली हुई गाड़ी का तो चेसिस नंबर से मिलान कर लिया गया था, लेकिन पुलिस के सामने भी यह बड़ा सवाल व चुनौती थी कि क्या ये कंकाल सच में जुनैद और नासिर के ही हैं.
इसके बाद भरतपुर पुलिस ने हरियाणा के लोहारू में बोलेरो से मिले जले कंकाल और जींद की गौशाला में स्कॉर्पियो में मिले खून के धब्बों के सैंपल को लेकर डीएनए जांच के लिए एफएसएल को भेजा था. वहीं, अब पुलिस को डीएनए रिपोर्ट मिल गई है. आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि डीएनए प्रोफाइलिंग के जरिए यह कन्फर्म हो गया है कि बोलेरो में मिले जले कंकाल और स्कॉर्पियो में मिले खून के धब्बे जुनैद और नासिर के ही थे.
इसे भी पढ़ें - Bharatpur Youth Burnt Alive Case : मामले की जांच कर रहे SHO का वीडियो वायरल, किए बड़े खुलासे
आईजी ने आगे कहा कि पूरे घटनाक्रम में गिरफ्तार किए गए आरोपी रिंकू सैनी और जिन आठ आरोपियों की पहचान उजागर की गई है. उसी क्रम में यह सबसे बड़ा पुख्ता प्रमाणित सुबूत है. इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि यह सिर्फ अपहरण और मारपीट ही नहीं, बल्कि कन्फर्म मर्डर और सुबूतों को नष्ट करने का अपराध भी स्पष्ट रूप से प्रमाणित हो गया है.
गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना के अन्य आरोपियों को लेकर भी लगातार भरतपुर पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में है. अभी भी भरतपुर की पुलिस हरियाणा में डेरा डाले हुए है और आगे का अनुसंधान कर रही है. आईजी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में भरतपुर पुलिस पूरे अनुसंधान और सुबूतों के आधार पर ही आगे बढ़ रही है.
गौर हो कि 15 फरवरी को मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था, जिसके बाद उन्हें हरियाणा ले जाया गया था. जहां बोलेरो में डालकर दोनों को जिंदा जला दिया गया था. भरतपुर पुलिस ने इस पूरे मामले में एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है. जबकि जांच में अभी तक 8 लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई है. जबकि एक दर्जन और लोगों के नाम भी घटना से जुड़ते नजर आ रहे हैं.