ETV Bharat / bharat

सभी धर्मों के लिए लागू हो तीन तलाक बिल : जैनब सिकंदर - muslim women bill 2019

तीन तलाक बिल को लोकसभा में मनजूरी मिल गई है. अब राज्यसभा में इसके पारित होने का इंतेजार है. इसके पारित होने पर तीन तलाक देने वाले व्यक्ति को तीन साल की सजा होगी. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने मुस्लिम मामलों की जानकार जैनब सिकंदर से बातचीत की है.

जैनब सिकंदर
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 5:10 PM IST

नई दिल्ली: तलाक को समाज और इस्लाम दोनों में ही गलत माना गया है. दुनिया में लगभग 20 से अधिक ऐसे देश हैं, जिन्होंने तीन तलाक के कानूनों में बदलाव किया है. भारत में 'द मुस्लिम विमेन बिल 2019' (प्रोटेक्शन ऑफ लाइफ ऑन मैरिज) को लोकसभा में मंजूरी मिल गई.

अब इंतेजार है इसके राज्यसभा में पारित होने का. यदि ये राज्यसभा में भी पारित हो जाता है तो ऐसे में तीन तलाक देने वाले व्यक्ति को 3 साल की कैद की सजा हो सकती है.

इस बिल को और भी आसानी से समझाने के लिए ईटीवी भारते ने मुस्लिम मामलों की जानकार जैनब सिकंदर से बातचीत की. जैनब का कहना है कि इस बिल को जिन कारणों की वजह से लाया जा रहा है उन कारणों के खिलाफ इस्लाम भी है. इस्लाम भी तीन तलाक की इजाजत नहीं देता है. उन्होंने कहा यदि यह बिल राज्यसभा में पास हो जाता है तो हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि इसका दुरुपयोग ना हो.

तीन तलाक पर विशेषज्ञ की राय.

जैनब सिकंदर आगे कहती हैं कि इस बिल के अनुसार पति के तलाक देने पर तीन साल की सजा देने का प्रवधान होगा, ये सही नहीं है क्योंकि यदि किसी महिला का पति जेल में कैद रहेगा तो उसके परिवार की देखभाल कौन करेगा. सरकार यदि इस बिल में उस परिवार के लिए कुछ पैसे देने का प्रावधान रखती है तो वो बेहतर होगा.

पढ़ें: लोकसभा में पास हुआ ट्रिपल तलाक बिल, 303 सांसदों का समर्थन

जैनब ने मोदी सरकार को भी घेरते हुए कहा कि सरकार तलाक देने पर सिर्फ मुस्लिम समाज के लोगों को ही दण्डित करना चाहती है. यदि सरकार मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी रखती है तो मॉब लिंचिंग में मारे गए अखलाक और तबरेज के परिवार वालों की सुध क्यों नहीं ले रही.

तीन तलाक बिल में पति को तलाक देने पर क्रिमिनैलिटी क्लॉज को गलत बताते हुए जैनब सिकंदर ने कहा कि यह बिल सिर्फ मुस्लिम समाज के लिये ही बनाना गलत है. अगर इस कानून को सरकार लाना चाहती है तो इसे सभी धर्मों के लिये लागू करे.

बता दें, तीन तलाक बिल लोकसभा में बहुमत के साथ पारित हो गया है. इसके पक्ष में 303 सांसदों ने वोट दिए. राज्यसभा में इसपर चर्चा होगी, जिसके बाद वहां भी इसके पारित होने के आसार हैं.

नई दिल्ली: तलाक को समाज और इस्लाम दोनों में ही गलत माना गया है. दुनिया में लगभग 20 से अधिक ऐसे देश हैं, जिन्होंने तीन तलाक के कानूनों में बदलाव किया है. भारत में 'द मुस्लिम विमेन बिल 2019' (प्रोटेक्शन ऑफ लाइफ ऑन मैरिज) को लोकसभा में मंजूरी मिल गई.

अब इंतेजार है इसके राज्यसभा में पारित होने का. यदि ये राज्यसभा में भी पारित हो जाता है तो ऐसे में तीन तलाक देने वाले व्यक्ति को 3 साल की कैद की सजा हो सकती है.

इस बिल को और भी आसानी से समझाने के लिए ईटीवी भारते ने मुस्लिम मामलों की जानकार जैनब सिकंदर से बातचीत की. जैनब का कहना है कि इस बिल को जिन कारणों की वजह से लाया जा रहा है उन कारणों के खिलाफ इस्लाम भी है. इस्लाम भी तीन तलाक की इजाजत नहीं देता है. उन्होंने कहा यदि यह बिल राज्यसभा में पास हो जाता है तो हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि इसका दुरुपयोग ना हो.

तीन तलाक पर विशेषज्ञ की राय.

जैनब सिकंदर आगे कहती हैं कि इस बिल के अनुसार पति के तलाक देने पर तीन साल की सजा देने का प्रवधान होगा, ये सही नहीं है क्योंकि यदि किसी महिला का पति जेल में कैद रहेगा तो उसके परिवार की देखभाल कौन करेगा. सरकार यदि इस बिल में उस परिवार के लिए कुछ पैसे देने का प्रावधान रखती है तो वो बेहतर होगा.

पढ़ें: लोकसभा में पास हुआ ट्रिपल तलाक बिल, 303 सांसदों का समर्थन

जैनब ने मोदी सरकार को भी घेरते हुए कहा कि सरकार तलाक देने पर सिर्फ मुस्लिम समाज के लोगों को ही दण्डित करना चाहती है. यदि सरकार मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी रखती है तो मॉब लिंचिंग में मारे गए अखलाक और तबरेज के परिवार वालों की सुध क्यों नहीं ले रही.

तीन तलाक बिल में पति को तलाक देने पर क्रिमिनैलिटी क्लॉज को गलत बताते हुए जैनब सिकंदर ने कहा कि यह बिल सिर्फ मुस्लिम समाज के लिये ही बनाना गलत है. अगर इस कानून को सरकार लाना चाहती है तो इसे सभी धर्मों के लिये लागू करे.

बता दें, तीन तलाक बिल लोकसभा में बहुमत के साथ पारित हो गया है. इसके पक्ष में 303 सांसदों ने वोट दिए. राज्यसभा में इसपर चर्चा होगी, जिसके बाद वहां भी इसके पारित होने के आसार हैं.

Intro:नई दिल्ली। तलाक़ को समाज और इस्लाम दोनों में ही बुरी बात माना गया है। दुनिया में लगभग 20 से अधिक ऐसे देश हैं जिन्होंने तीन तलाक़ के कानूनों में बदलाव किया है। भारत में द मुस्लिम वोमेन (प्रोटेक्शन ऑफ लाइफ ऑन मैरिज) बिल, 2019 को लोकसभा में मंजूरी मिल गई और यदि यादें राज्यसभा में भी पास हो जाता है तो इस विधेयक के तहत पति को तीन तलाक देने पर पति को 3 साल तक कैद की सजा हो सकती है।

इस बिल पर चर्चा करने के लिए ईटीवी भारत में मुस्लिम मामलों की जानकार ज़ैनब सिकंदर से बातचीत की जिन्होंने कहा कि यह बिल जिस कारण लाया जा रह है उसे इस्लाम में भी नहीं माना जाता है। उन्होंने कहा यदि यह बिल राज्यसभा में पास हो जाता है तो हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि इसका दुरुपयोग ना हो।


Body:जैनब सिकंदर ने इस बिल में पती को तलाक देने पर तीन साल की सजा सही नहीं है क्योंकि यदि किसी महिला का पति जेल में कैद रहेगा तो उसके परिवार की देखभाल कौन करेगा। सरकार यदि इस बिल में उस परिवार के लिए कुछ पैसे देने का प्रावधान होगा तो बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तलाक देने पर सिर्फ मुस्लिम समाज के लोगों को ही दण्डित करना चाहती है। यदि सरकार मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी रखती है तो मॉब लिंचिंग में मारे गए अखलाक और तबरेज़ के परिवार वालों की सुध क्यों नहीं ले रही।


Conclusion:तीन तलाक बिल में पति को तलाक देने पर क्रिमिनैलिटी क्लॉज को गलत बताते हुए जैनब सिकंदर ने कहा कि यह बिल सिर्फ मुस्लिम समाज के लिये ही बनाना गलत है और अगर इस कानून को सरकार लाना चाहती है तो इसे सभी धर्मों के लिये लागू करना चाहिये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.