ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश की शिक्षा नीति पूरे देश में हो लागू : मार्गनी भरत - Andhra Govt edu scheme

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य की शिक्षा नीति में व्यापक सुधार किये हैं. वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मार्गनी भरत ने इन सुधारों को पूरे देश में लागू करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करनी चाहिए. बता दें, भरत पहली बार आंध्र प्रदेश से सांसद चुने गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

yrs mp on education model in india
मार्गनी भरत
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 10:56 PM IST

नई दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मार्गनी भरत ने सुझाव दिया है कि शिक्षा प्रणाली में आंध्र प्रदेश सरकार के सुधारों को मोदी सरकार द्वारा देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अपनाया जाना चाहिए.

मार्गनी भरत पहली बार आंध्र प्रदेश से सांसद चुने गए हैं, जो बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित एक चर्चा सत्र में उपस्थित थे.

वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मार्गनी भरत की ईटीवी भारत से बातचीत.

मार्गनी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जो लोग समाज के कमजोर या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए ताकि वे शिक्षा का खर्च उठा सकें.

मार्गनी भरत ने बताया कि आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी सरकार ने अम्मावाड़ी (Ammavadi) नाम की एक योजना शुरू की है. इसके माध्यम से सरकार बच्चे की शिक्षा के लिए मां को ₹15000 प्रतिवर्ष देती है. दो बच्चों की मां को ₹30,000 मिलते हैं, जिससे वह अपने बच्चों को स्कूल भेज सके.

उन्होंने कहा, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की योजना को अखिल भारतीय स्तर पर लागू किया जाना चाहिए.

एक अन्य नीति, जिसको भरत पूरे देश में लागू कराना चहते हैं, यह है कि सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा अनिवार्य की जाए.

पढ़ें-शिवसेना का सपना पूराः राज्य के 18वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे

मार्गनी भरत ने कहा, 'इस पर बहुत चर्चा हुई है, लेकिन हमारे छात्रों को दुनिया के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमें अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को लागू करने की आवश्यकता है. वैश्विक प्रतिस्पर्धा में खड़े होने के लिए अंग्रेजी बहुत महत्वपूर्ण है.'

वाईएसआर सांसद ने कहा कि आंध्र प्रदेश में जगन सरकार ने अगले सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को लागू करने का फैसला किया है. इसे नई शिक्षा नीति में केंद्र सरकार द्वारा भी चुना जाना चाहिए.

नई दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मार्गनी भरत ने सुझाव दिया है कि शिक्षा प्रणाली में आंध्र प्रदेश सरकार के सुधारों को मोदी सरकार द्वारा देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अपनाया जाना चाहिए.

मार्गनी भरत पहली बार आंध्र प्रदेश से सांसद चुने गए हैं, जो बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित एक चर्चा सत्र में उपस्थित थे.

वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मार्गनी भरत की ईटीवी भारत से बातचीत.

मार्गनी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जो लोग समाज के कमजोर या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए ताकि वे शिक्षा का खर्च उठा सकें.

मार्गनी भरत ने बताया कि आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी सरकार ने अम्मावाड़ी (Ammavadi) नाम की एक योजना शुरू की है. इसके माध्यम से सरकार बच्चे की शिक्षा के लिए मां को ₹15000 प्रतिवर्ष देती है. दो बच्चों की मां को ₹30,000 मिलते हैं, जिससे वह अपने बच्चों को स्कूल भेज सके.

उन्होंने कहा, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की योजना को अखिल भारतीय स्तर पर लागू किया जाना चाहिए.

एक अन्य नीति, जिसको भरत पूरे देश में लागू कराना चहते हैं, यह है कि सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा अनिवार्य की जाए.

पढ़ें-शिवसेना का सपना पूराः राज्य के 18वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे

मार्गनी भरत ने कहा, 'इस पर बहुत चर्चा हुई है, लेकिन हमारे छात्रों को दुनिया के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमें अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को लागू करने की आवश्यकता है. वैश्विक प्रतिस्पर्धा में खड़े होने के लिए अंग्रेजी बहुत महत्वपूर्ण है.'

वाईएसआर सांसद ने कहा कि आंध्र प्रदेश में जगन सरकार ने अगले सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को लागू करने का फैसला किया है. इसे नई शिक्षा नीति में केंद्र सरकार द्वारा भी चुना जाना चाहिए.

Intro:YSR Congress MP Margani Bharat has suggested that Andhra Model reforms should be replicated by Modi government to improve the system of education in India.
Margani Bharat a first time parliamentarian from Andhra Pradesh was present at a discussion session held on National Education Policy in the national capital on Wednesday.
Talking to ETV Bharat, Margani said that those who are downtrodden or from economically weaker sections of society should be incentivised so that they can afford education.
"In Andhra Pradesh Jagan government has started a scheme named Ammavadi through which the government gives ₹ 15000 per annum to the mother for her child's education, a mother having 2 children get ₹30,000 so that they send their children to schools rather than involving them in child labour and other works. A scheme like this should be implemented in pan India basis to promote education" said Margani Bharat.

The other policy change by YSR government in Andhra Pradesh which the young Parliamentarian wanted to be followed is compulsory English medium education from primary level in government schools.
"There has been a lot of discussions over this but to make our students compete with the world we need to implement english medium education. language should always be there but if we want to stand in global competition, English is very important" said Bharat.



Body:YSR MP said that Jagan Government has decided to implement compulsory English medium education in all the government schools from next session and this should also be opted by central government in the upcoming new education policy.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.