नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में भारी मतों से जीत हासिल करने वाले वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. गले लगकर दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी. इस दौरान जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को शॉल और तिरुपति बालाजी की प्रतिमा भेंट की.
पीएम मोदी और भाजपा चीफ अमित शाह से मुलाकात के बाद जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि अगर भाजपा 250 सीटें जीतकर आती तो स्थिति अलग होती तब आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की शर्त पर हम बीजेपी को समर्थन देते. बता दें, जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस लोकसभा की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. वाईएसआर कांग्रेस के 23 सांसदों ने जीत हासिल की है.
रेड्डी ने आगे कहा कि यह पीएम के साथ पहली मुलाकात थी. आने वाले 5 साल में हमारी 30-40 या 50 मुलाकात भी हो सकती हैं. मैं हर बार उन्हें विशेष दर्जा देने के बारे में याद दिलाता रहूंगा.
जगन मोहन रेड्डी ने इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भी दिया. बता दें, जगन 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जगन मोहन रेड्डी इससे पहले भी पीएम मोदी से साल 2015-17 में मिले हैं.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जगन ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की.
इससे पहले जगन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां लोगों ने उनहे घेर लिया. दिल्ली में भी जगन मोहन रेड्डी की फैन फॉलोइंग देखने को मिली. हालांकि सुरक्षा घेरे के बीच उन्हे बाहर निकाला गया.
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएसआर रेड्डी के बेटे हैं जगन मोहन. इन्होंने बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में 175 में 151 सीटों पर भारी मतों के साथ जीत हासिल की है. इससे पहले चंद्रबाबू नायडू प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. इनकी पार्टी टीडीपी को इस बार केवल 23 सीटे ही हासिल हुई हैं.
-
#WATCH: YSRCP Chief Jaganmohan Reddy arrives in Delhi. He will meet Prime Minister Narendra Modi today. pic.twitter.com/ip3nQilyyU
— ANI (@ANI) May 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH: YSRCP Chief Jaganmohan Reddy arrives in Delhi. He will meet Prime Minister Narendra Modi today. pic.twitter.com/ip3nQilyyU
— ANI (@ANI) May 26, 2019#WATCH: YSRCP Chief Jaganmohan Reddy arrives in Delhi. He will meet Prime Minister Narendra Modi today. pic.twitter.com/ip3nQilyyU
— ANI (@ANI) May 26, 2019
विधानसभा ही नहीं लोकसभा में भी जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर का अच्छा प्रदर्शन रहा है. आंध्र प्रदेश में कुल 25 लोकसभा सीटे हैं, जिसमें से 22 इन्ही के खाते में गई है. इसके साथ ही लोकसभा में ये चौथी सबसे बड़ी पार्टी है. वहां पर चंद्रबाबू नायडू का प्रदर्शन खराब रहा.